कोर्ट ने जैकलीन फर्नांडिस को दी राहत, दस नवंबर तक मिली अंतरिम जमानत

जैकलीन फर्नांडिस

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नींडीस को शनिवार को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट ने जैकलीन की बेल बढ़ा दी है। अब मामले की सुनवाई दस नवंबर को होगी। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान, जैकलीन अपने वकील प्रशांत पाटिल के साथ मौजूद थीं।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी को सभी पक्षों को चार्जशीट और मामले से जुड़े जरूरी दस्तावेज देने का आदेश भी दिया है। जैकलीन, 200 करोड़ की ठगी के केस में मुख्य आरोपित, सुकेश चंद्रशेखर के करीब थीं। उनपर ठगी की रकम से लाभ लेने का आरोप है। मामले में ईडी ने अगस्त में जैकलीन को आरोपित बनाया था।

दूसरी तरफ, जैकलीन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि इस मामले में, वो खुद ठग सुकेश चंद्रशेखर और उसके साथियों की विक्टिम हैं। गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर, जैकलीन को इंप्रेस करने के लिये महंगे-महंगे तोहफे भी देता था। जैकलीन भी सुकेश के प्यार में थीं। उन्होंने अपने दोस्तों से सुकेश का जिक्र भी किया था।

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की बढ़ीं मुश्किलें, कोर्ट में पेश होने का आदेश

यही नहीं, सुकेश, जैकलीन के लिये 500 करोड़ रुपये की फिल्म भी बनाना चाहता था। जैकलीन को लुभाने के लिये सुकेश ने हर ट्रिक अपनाई और सफल भी रहा। सूत्रों के मुताबिक, सुकेश इस बात को जानता था कि जैकलीन फिल्मों की तलाश में हैं और वो ज्यादा फिल्में साइन नहीं कर रही हैं। जैकलीन की इस बात का फायदा उठा कर सुकेश ने उनके करीब जाने का प्लान बना लिया था।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली अंतरिम जमानत