आरयू वेब टीम।
टीवी सीरियल और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रीमा लागू (59) का निधन हो गया है। बीती रात एक्ट्रे रीमा लागू को दिल का दौरा पड़ने के चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया। रीमा के निधन की जानकारी फिल्ममेकर कुणाल कोहली ने दी है। इस खबर से सिनेजगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल अभिनेत्री ने स्टार प्लस पर चल रहे सीरियल नामकरण की शूटिंग 7 बजे तक की। शूटिंग खत्म करने के बाद वह घर चली गई थी। देर रात सीने के दर्द के कारण उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें- नहीं रहे विनोद खन्ना, सिने जगत में छाई शोक की लहर
जांच के बाद डॉक्टरों ने हॉर्ट अटैक की पुष्टी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रीमा ने रात 3 बजकर 15 मिनट पर अंतिम सांस ली। रीमा के निधन की खबर मिलते ही सिने जगत के लोग उनके घर तांता लग गया है। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा। रीमा लागू अपनी बेटी मृणमयी के साथ रह रही थीं, जो खुद भी एक एक्टेस है।
रीमा के सिने करियर की एक झलक
रीमा लागू राजश्री प्रोडक्श ही नहीं बल्कि कई फिल्मों में सलमान खान की मां का किरदार निभा चुकी हैं। इसके अलावा उन्हें टीवी पर सुपरहिट सीरियल ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘तू तू मैं मैं’ के अलावा रीमा फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ उन्हीं सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें- दुनिया छोड़ गए सादगी के महान अभिनेता ओमपुरी
उन्होंने फिल्म ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘वास्तव’, ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम किया है, जहां उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया. टीवी सीरियल ‘तू-तू मैं-मैं’ में सास-बहू की उस मजाकिया लड़ाई को शायद ही कोई भूल पाए। रीमा लागू हिंदी के अलावा मराठी फिल्मों का भी हिस्सा’ रही। इन दिनों वह टीवी सीरियल नामकरण में नजर आ रही थीं।
1958 में जन्मी रीमा लागू जानीमानी मराठी एक्ट्रेस मंदाकनी भादभाड़े की बेटी हैं और उन्हों ने खुद भी पुणे के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी थी। थिएटर से अपनी एक्टिंग का सफर शुरू किया।