कोरोना काल के हीरो सोनू सूद के घर जांच के लिए फिर पहुंची आयकर विभाग की टीम

कोरोना काल के हीरो

आरयू वेब टीम। कोरोना काल के भयावह दिनों में किसी रीयल हीरो की तरह सामने आकर हजारों लोगों की सहायता करने वाले सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ती जा रही। गुरुवार को फिर से इनकम टैक्स की टीम सर्वे के लिए सोनू सूद के घर पहुंच गयी। कल की तरह टीम आज भी सर्वे कर रही। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी सोनू सूद के अकाउंट बुक से लेकर कमाई और खर्च जैसे तमाम आर्थिक दस्तावेजों की जांच कर रही।

आयकर विभाग बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के मुंबई स्थित कार्यालयों और उपनगरों में स्थित घरों पर छापेमारी की थी। आईटी अधिकारियों की टीमों ने सुबह से ही अभियान शुरू कर दिया था। कथित कर चोरी मामले की जांच के टीम ने सोनू सूद से जुड़ी छह जगहों पर सर्वे किया था। सूत्र को मुताबिक, सोनू सूद के फाइनेंसियल रिकॉर्ड्स, इनकम, अकाउंट बुक्स, खर्च से जुड़े डाटा को खंगाला जा रहा है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद के समर्थन में उतरते हुए कल ट्वीट में कहा, ‘‘ सच्चाई की राह पर लाखों मुश्किलें हैं, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होती है। सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।’’

जानकारी के मुताबिक ये सर्वे लखनऊ के बड़े कारोबारी अनिल सिंह से जुड़ा हुआ है। हाल ही में अनिल सिंह के दफ्तर पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। सोनू सूद और अनिल सिंह कारोबार में पार्टनर बताए जा रहे हैं। आयकर विभाग की टीम उन सभी संस्थाओं की जांच कर रही है, जो सोनू सूद से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने देश के मैंटोर नाम से शुरू की योजना, ब्रांड एंबेस्‍डर बनें सोनू सूद ने राजनीति में आने को लेकर भी दिया जवाब

गौरतलब है कि कि कोविड महामारी के दौरान लोगों की जमकर मदद करके सोनू सूद मीडिया और आम लोगों की जमकर प्रशंसा हासिल कर चुके हैं। कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने बड़ी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद की थी। उन्होंने ऐसे मजदूरों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए भोजन, वाहन आदि का इंतजाम भी किया था।

सोनू सूद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। हालांकि उन्होंने आयकर विभाग के इस सर्वे को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।यह टैक्स सर्वे सोनू सूद को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की ओर से स्कूल स्टूडेंट्स के मेंटोरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के कुछ दिन बाद सामने आया है।

यह भी पढ़ें- शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई की बढ़ी सुरक्षा, मिली Y+ सिक्योरिटी