‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद कंगना रनौत ने गृहमंत्री अमित शाह का जताया आभार

कंगना रनौत

आरयू वेब टीम। एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोंर रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। कंगना की सुरक्षा में सात पुलिसकर्मी तैनात होंगे। वहीं केंद्र की ओर से मिली सुरक्षा के बाद कंगना रनौत ने गृह मंत्री का आभार जताया है।

वहीं कंगना रनौत ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘मैं गृह मंत्री अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’

यह भी पढ़ें- #SushantSinghRajputDeathCase: CBI कि दस घंटों की पूछताछ के बाद घर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना शुरुआत से ही मुखर हैं। उन्होंने बॉलीवुड माफिया, नेपोटिज्म और अब ड्रग्स के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है। अपने बयानों के चलते वे न केवल बॉलीवुड सेलिब्रिटिज के निशाने पर आ गई हैं बल्कि कई राजनीतिक पार्टियां भी उनपर निशाना साध रही हैं।

इसी बीच संजय राउत और कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। कंगना ने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है। इसपर राउत ने उन्हें मुंबई न आने की सलाह दी थी। इसके बाद कंगना ने चुनौती देते हुए कहा था कि वे नौ सितंबर को मुंबई आ रही है। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि संजय राउत का मतलब महाराष्ट्र नहीं है।

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, इस वजहें से हुई थी मौत