#SushantSinghRajputDeathCase: CBI कि दस घंटों की पूछताछ के बाद घर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
रिया चक्रवर्ती। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत की परिस्थितियों की जांच कर ही सीबीआइ ने अपनी छानबीन के आठवें दिन मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की है। मुंबई में करीब दस घंटें से ज्‍यादा देर तक चली पूछताछ के बाद रिया सांताक्रूज पुलिस स्टेशन पहंची थीं और यहां से उन्हें पुलिस सुरक्षा में शुक्रवार रात घर पहुंचाया गया। रिया के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी मौजूद थे।

वहीं आज रिया के अलावा सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज, दीपेश सावंत, केशव से भी पूछताछ की गई। वहीं, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत ने सरकारी गवाह के बनने के लिए सीबीआइ से अनुरोध किया है।

संबंधित खबर- सुशांत सिंह मामले में SC ने कहा, सच्चाई आनी चाहिए सामने, CBI जांच को लेकर केंद्र ने मानी बिहार सरकार की सिफारिश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज रिया चक्रवर्ती का बयान सीबीआइ की वरिष्ठ अधिकारी नूपुर प्रसाद ने रिकॉर्ड किया है। इस दौरान जांच एजेंसी ने मामले में सुशांत के पिता द्वारा रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी लगाए गए विभिन्न आरोपों को लेकर सवाल-जवाब किया। सीबीआइ सुशांत के मर्डर की आशंका पर भी जांच कर रही।

संबंधित खबर- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर दी जान, बॉलीवुड जगत में शोक की लहर

सूत्रों के अनुसार सीबीआइ ने आज रिया से पूछा है कि-

  • आपने सुशांत सिंह राजपूत का घर आठ जून को क्यों छोड़ा था?
  • सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में उन्हें किसने जानकारी दी और उस समय वह कहां थीं?
  • रिया चक्रवर्ती और सुशांत की बहन के बीच कभी लड़ाई हुई थी? दोनों के बीच रिश्ते कैसे थे?
  • मौत की खबर सुनते ही, क्या रिया सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर गई थीं? अगर नहीं तो इसकी क्‍या वजहें थीं और उन्होंने सुशांत की बॉडी कहां और कब देखी?
  • यूरोप ट्रिप पर रिया और सुशांत कब गए और क्या उस ट्रिप पर परिवार का कोई और सदस्य भी गया था या नहीं?
  • क्‍या रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को कोई दवा दी या फिर डॉक्टर को सुशांत को दिखाने के लिए कोई अपॉइंटमेंट लिया था?
  • रिया और सुशांत ने एक साथ कभी कोई फिल्म साइन की थी?
  • सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से रिया चक्रवर्ती के रिश्ते कैसे थे? क्या रिया का परिवार सुशांत के फ्लैट पर कभी आया था?
  • क्या वह सुशांत के घर से इसलिए चली गईं, क्योंकि दोनों के बीच कोई लड़ाई हुई थी?
  • सुशांत के घर से जाने के बाद क्या दोनों के बीच कोई बातचीत हुई। नौ जून से 14 जून के बीच कोई बातचीत? अगर हां तो क्या हुई और अगर नहीं तो क्यों नहीं हुई?
  • संबंधित खबर- सुशांत सिंह राजपूत की आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, इस वजहें से हुई थी मौत

  • आठ दिनों से मुंबई में है सीबीआइ की टीम

    सीबीआइ एक्टर की मौत के मामले की जांच के लिए पिछले आठ दिन से शहर में है। बृहस्पतिवार को एजेंसी ने चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। एजेंसी ने शौविक से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि चक्रवर्ती को शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे जांच टीम के समक्ष पेश होने के लिए एजेंसी ने तलब किया था। उन्होंने बताया कि चक्रवर्ती उपनगरीय सांता क्रूज स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह जाने के लिए सुबह 10 बजे अपने घर से निकलीं। एजेंसी की जांच टीम यहीं रह रही है।

    संबंधित खबर- सुशांत मर्डर केस को बिहार-महाराष्ट्र के बीच का झगड़ा ना बनाएं: CM उद्धव

    अब तक इन लोगों से हो चुकी पूछताछ

    सीबीआइ  इस मामले में अब तक अभिनेता के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, खाना बनाने वाले नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत और अन्य से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच अपने हाथों में लिए जाने से पहले मुंबई पुलिस अभिनेत्री का बयान दर्ज कर चुकी है।

    सुप्रीम कोर्ट ने सौंपी थी सीबीआइ को जांच

    पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का रास्ता साफ कर दिया था। राजपूत के पिता ने पटना में रिया और अन्य पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत 14 जून को उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटके मिले थे।

  • संबंधित खबर- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, CBI खोलेगी सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज, जानें आदेश की खास बातें