इटावा पहुंचे योगी ने कहा शिक्षक भर्ती मे होगा शिक्षामित्रों का समायोजन, विपक्ष पर भी बोला हमला

योगी ने मंच से कहा
इटावा में जनता को संबोधित करते योगी।

आरयू संवाददाता, 

इटावा। समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विकास का स्थान जातिवाद व परिवारवाद नहीं ले सकता है। इस दौरान योगी ने सपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी को रोकने के लिए भ्रष्टाचारी, आतंकी समर्थित व नक्सली समर्थित लोग गठबंधन बना रहे हैं।

योगी ने अपने संबोधन में वहां के लोगों को आश्‍वासन देते हुए कहा कि प्रदेश में अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया जाएगा, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय पर भी जल्द फैसला होगा। वहीं शिक्षामित्रों पर बोलते हुए योगी ने कहा कि शिक्षामित्रों का समायोजन शिक्षक भर्ती में होगा। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का भी रास्‍ता देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मोदी के कार्यक्रम में हंगामा करने पर महिलाओं समेत 37 शिक्षामित्रों को भेजा गया जेल

उन्‍होंने आगे कहा कि विकास से ही बहू-बेटियों का जीवन सुरक्षित होगा और तरक्की का रास्ता खुलेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में विकास का रास्ता खोला है परंतु बहुत से लोगों को यह रास नहीं आ रहा है। योगी ने कहा कि प्रदेश में जब विपक्ष भ्रष्टाचार की बात करता है हम सभी को हंसी आती है।

यह भी पढ़ें- द्वारका ब्रिज की आधारशिला रख, मोदी ने कहा देश में दीवाली जैसा माहौल

कांग्रेस सिर से लेकर आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। सपा-बसपा ने प्रदेश में जातिवादी का नंगा नाच किया है। अब विकास बाधित कर घड़ियाली आंसू बहाए जा रहे हैं। हम इस नापाक गठबंधन को तोड़ेंगे। आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबे लोग अब एक मंच पर हैं। देखना है यह सब कब तक एक रहते हैं।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों की CM से गुहार बेसिक शिक्षा को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले निर्दोष मर रहें बेमौत, मृतकों की लिस्ट जारी कर उठाई ये मांगें

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इटावा के लोग धन्यवाद के हकदार हैं जिन्होंने साल 2014-2017 में जातिवाद व परिवारवाद से ऊपर उठकर भाजपा के सांसद व विधायक जिताकर भेजे। इटावा स्वाधीनता आंदोलन की अग्रणी भूमिका में रहा है और पवित्र यमुना नदी के किनारे स्थित है। इसके साथ ही अपनी तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए घोषणा की कि इटावा में पर्यटन की संभावना को देखते हुए पचनद को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 133 करोड़ की परियोजनाओं का दिवाली गिफ्ट देकर बोले योगी, अयोध्या ने पढ़ाया दुनिया को मानवता का पाठ

वहीं समन्वय समिति की बैठक में योगी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जनता तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अब अधिक से अधिक लोगों से बात करें, उनके सामने सरकार के काम को रखें और सरकार की योजना को जन-जन तक ले जाएं। आप सभी लोग लोकसभा में ढाई लाख नए वोटर्स अपने साथ जोडऩे का काम करें।

यह भी पढ़ें- जंतर-मंतर पहुंचे शिक्षामित्रों के सैलाब ने याद दिलाया मोदी और योगी को वादा, देखें वीडियो

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिनी दौरे पर इटावा पहुंचे। जहां नुमाइश पंडाल में 654 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह के अवसर पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने केंद्र सरकार की कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

यह भी पढ़ें- जानें बीजेपी सांसद के साथ शिक्षामित्रों के मिलने पर क्‍या बोले योगी