इस ईमानदार IAS अफसर ने बढ़ाई B.ed TET अभ्‍यर्थियों की उम्‍मीद तो सबने ऐसे दिया धन्‍यवाद

दिवाली भी नहीं मनाएंगे
राजधानी के ईको गार्डेन में प्रदर्शन करते बीएड टीईटी 2011 के अभ्यर्थी। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सात सालों से नियुक्ति की आस के साथ संघर्ष कर रहे बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों के लिए आज का दिन कुछ खास रहा। वादे के बाद भी नियुक्ति नहीं मिलने से  सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक भाजपा, योगी सरकार और अधिकारियों पर तंज कसने वाले अभ्‍यर्थियों का नजरिया रविवार को एकदम से सकारात्‍मक होता दिखा।

ऐसा संभव हुआ है ईमानदार, तेज-तर्रार और भ्रष्‍टाचारियों के लिए काल के रूप में पहचाने जाने वाले योगी सरकार के आइएएस अफसर डॉ. प्रभात कुमार की वजह से, दरअसल में संघर्ष कर रहे अभ्‍यर्थी लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात मुख्‍यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और शासन के अधिकारियों के अलावा भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं तक पहुंचाते रहते हैं।

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री

इसी क्रम में करीब हफ्ते भर पहले अपर मुख्‍य सचिव बेसिक शिक्षा का चार्ज संभालने वाले डॉ. प्रभात कुमार से भी ट्विटर के जरिए संतोष कुमार सिंह नामक एक अभ्‍यर्थी ने तमाम अभ्‍यर्थियों का दर्द बयान किया था। जिसके जवाब में आज छुट्टी के दिन होने के बाद भी सुबह करीब आठ बजे प्रभात कुमार ने एक ट्वीट कर हजारों अभ्‍यर्थियों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें- अब B.ed TET-2011 के अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति के लिए राज्‍यपाल से मिले कांग्रेस के दिग्‍गज, जानें क्‍या हुई बात

प्रभात कुमान ने अपने ट्वीट में अभ्‍यर्थियों से थोड़ा समय मांगते हुए कहा है कि समस्‍याएं जटिल हो गयी है। साथ ही उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि इसके बाद भी हल जरूर निकलेगा। इतना ही नहीं उन्‍होंने सीएम को सख्‍त छवि का बताने के साथ ही सहृदय बताते हुए उनके कार्यकाल में अभ्‍यर्थियों का अहित नहीं होने की भी बात कही है।

इसके अलावा प्रभात कुमार ने अपनी कोशिश को सकारात्‍मक और दयालुता वाली बताते हुए कहा कि वह अभ्‍यर्थियों के साथ मिलकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। आखिर में उन्‍होंने गॉड ब्‍लेस यू ऑल लिखते हुए अपनी बात समाप्‍त की।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

पहली बार किसी आलाधिकारी का इस तरह का रिस्‍पांस मिलते ही अभ्‍यर्थी गदगद हो उठे। तत्‍काल ही सैकड़ों अभ्‍यर्थियों ने खूबसूरत शब्‍दों में प्रभात कुमार का आभर जताते हुए न्‍याय मिलने की उम्‍मीद को मजबूत होता हुआ बताया। दूसरी ओर कुछ ही देर में प्रभात कुमार का ये मैसेज ट्वीटर के अलावा फेसबुक, व्‍हाट्सएप्‍प समेत सोशल मीडिया के दूसरे प्‍लेटफॉर्म पर तेजी से वॉयरल हो गया।

यह भी पढ़ें- नहीं मिले योगी तो भड़के बीएड टीईटी अभ्यर्थियों ने आरपी सिंह से भी मिलने से किया मना, शर्त भी रखी

अपर मुख्‍य सचिव बेसिक शिक्षा की प्रतिक्रिया पर आभार जताते हुए बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों के नेता मान बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि डॉ. प्रभात कुमार की ईमानदारी और निर्णय लेने की क्षमता के बारे में काफी कुछ सुना है। आज इतने बड़े प्‍लेटफॉर्म से उनका अभ्‍यर्थियों के प्रति सकारात्‍मक और स्‍पष्‍ट नजरिया दर्शाने का तरीका देख मन में उनके प्रति सम्‍मान और अभ्‍यर्थियों को न्‍याय मिलने की उम्‍मीद बढ़ गयी।

नीचे देखें एक अभ्‍यर्थी को दिया गया प्रभात कुमार का जवाब-

अभ्‍यर्थियों ने जताया आभार-