DGP ने किया बड़ा खुलासा, टेरर फंडिंग का काम करने वाला गिरोह लखीमपुर से गिरफ्तार, नेपाली व भारतीय मुद्रा बरामद

टेरर फंडिंग
मीडिया को जानकारी देते डीजीपी ओपी सिंह।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को टेरर फंडिंग को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि टेरर फंडिंग का काम करने वाले गिरोह लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार किया गया है। इसमें उम्मीद अली, संजय अग्रवाल, शमीम सलमानी तथा एजाज अली शामिल है।

ये जानकारी गोमतीनगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय में उन्होंने प्रेसवार्ता कर दी। डीजीपी ने बताया कि गिरोह ने नेपाली बैंक की वेबसाइट हैक कर 49 लाख रुपये निकाला था। ये रुपये भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए भेजे गए थे। इसमें चार अन्य लोग नेपाल से आतंकी गतिविधियों में भी शामिल हैं। उनके पास से मोबाइल फोन व अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- पीवी रामाशस्त्री बनें UP के ADG कानून-व्‍यवस्‍था, सरकार ने किया छह वरिष्‍ठ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

इस मामले में मुमताज नाम के अपराधी की नेपाल और यूपी पुलिस तलाश कर रही है। खीरी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। यह मुकदमा अब एटीएस को ट्रांसफर किया जा रहा है। ये लोग विदेशों से धन मंगाकर अवैध गतिविधियों को संचालित करते थे।

यह भी पढ़ें- DGP ओपी सिंह ने हेलमेट पहनकर निकाली मातहतों के साथ साइकिल रैली, दिया जरूरी संदेश

इनके पास से नेपाली करेंसी भी बरामद हुई हैं। इस केस में लखीमपुर खीरी से तीन और एक को बरेली से हिरासत में लिया गया है। पुलिस को पता चला था कि कुछ लोग नेपाल से अवैध रूप से धन मंगाकर भारत में आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

जानकारी मिली थी 10 अक्टूबर को काफी मात्रा में नेपाल से धनराशि लाई जा रही है। इस सूचना के आधार एटीएस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने उम्मेद अली निवासी बरेली, संजय अग्रवाल निवासी लखीमपुर खीरी, समीर सलमानी निवासी बरेली और एजाज अली निवासी लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर लिया।

उमेद अली के कब्जे से दो लाख नगद भारतीय मुद्रा, संजय अग्रवाल के कब्जे से एक लखा 35 हजार नेपाली मुद्रा समीर सलमानी के पास से एक लाख 50 हजार भारतीय मुद्रा और अली के कब्जे से एक लाख भारतीय मुद्रा बरामद की गई है। प्रेसवार्ता के दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामशास्त्री, एडीजी एटीएस और आइजी एसटीएफ अमिताभ यश भी साथ थे।

यह भी पढ़ें- संभल: पेशी से लौट रहे तीन बदमाश दो पुलिसवालों की हत्‍या व रायफल लूटकर फरार, मचा हड़कंप