पुष्‍पेंद्र के एनकाउंटर व बदायूं में बृजपाल की पुलिस हिरासत में मौत को AAP ने बताया हत्‍या, प्रदर्शन कर उठाई ये चार मांगें

पुष्‍पेंद्र एनकाउंटर
गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन करते आप के नेता व कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो,लखनऊ। झांसी में पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर और बदायूं में बृजपाल मौर्य की पुलिस हिरासत में मौत के मामले को लेकर योगी सरकार घिरती नजर आ रही है। दोनोंं मामलों को हत्‍‍‍‍या बताते हुए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया।

हाथों में नारें लिखीं तख्तियां लेकर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे पहुंचें आप के नेता व कार्यकर्ताओं ने आज योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सूचना पाकर मौके पर पहुंचें पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के माध्‍यम से प्रदर्शनकारियों ने को अपनी चार सूत्रीय मांग पत्र राज्‍यपाल को भेजा। नीचें देखें प्रदर्शनकारियों की मांगें-

1- हत्यारोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए।

2- दोनों मामलों की जांच हेतु सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआइटी जांच की सिफारिश की जाए।

3- मृतक के परिवार को 50-50 लाख रुपया मुआवजा दिया जाए।

4-  मृतकोंं के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

राम राज नहीं, चल रही यमराज की सरकार

धरने को संबोधित करते हुए आप के प्रदेश उपाध्यक्ष काजी इमरान लतीफ ने कहा कि गोडसे की विचारधारा हिंसा की विचारधारा है जो संक्रमण के रूप में पूरे देश मे फैल गई है, उसी का परिणाम है देश और प्रदेश में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही। ऐसा लगता है कि प्रदेश में राम राज्य की नहीं यमराज की सरकार चल रही है।

यह भी पढ़ें- पुष्‍पेंद्र के एनकाउंटर को अखिलेश ने फिर बताया हत्‍या, उपचुनाव के बाद साइकिल यात्रा निकालने का किया ऐलान

जिला संगठन अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से फेल हो चुके हैं, प्रदेश में हर तरफ बलात्कार, पुलिस कस्टडी में मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देना तो दूर उनकी जानमाल की रक्षा तक नहीं कर पा रही है। वहीं प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव ने कहा कि आप आने वाले चुनाव में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें- किसान की मौत पर प्रियंका का भाजपा सरकार पर हमला, घटना को बताया निंदनीय, परिवार के लिए कि मुआवजे की मांग

इस दौरान धरने को प्रदेश सचिव तुषार श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र राजसी, जिला संगठन उपाध्यक्ष अंजू सिंह,प्रीतपाल सिंह,सयैद मोहम्मद तक़ी, साजन जॉन,अफरोज आलम,मोहम्मद रेहान,राम प्रसाद गुप्ता,दुर्गेश चौधरी, पी के अग्रवाल,कमल किशोर ,प्रवीण तिवारी, नरगिस बानो, शुभम मौर्य, कौशल किशोर,मोहम्मद सईद,राजधारी सिंह, मनोज कुमार,शौकत अली आदि पदाधिकारी शामिल हुए।