वाराणसी: कैंट स्‍टेशन के पास फिर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की गिरी शटरिंग, दो राहगीर गंभीर रूप से घायल

कैंट स्‍टेशन
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग।

आरयू ब्‍यूरो, वाराणसी। कैंट रेलवे स्‍टेशन के सामने शुक्रवार को एक बार फिर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब निर्माणाधीन फ्लाईओवर की शटरिंग एकाएक गिर गयी। फ्लाईओवर की शटरिंग गिरने से दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिसमें एक आर्मी का जवान बताया जा रहा है। घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना से कुछ देर पहले गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत सपत्नीक श्री कृष्ण धर्मशाला से भारत माता मंदिर की तरफ जा रहे थे।

बताया जा रहा है आज शाम निर्माणाधीन फ्लाइओवर की शटरिंग खुलकर गिर गई। सड़क पर गिरे मलबे की चपेट में आकर गाजीपुर केे कुलदीप राय (35 वर्षीय) व एक अन्‍य राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दाहिने पैर की हड्डी टूट गई। क्षेत्रीय लोगों ने आनन-फानन में उन्‍हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे सेतु निगम के महाप्रबंधक सुनील कुमार ने सहायक अभियंता को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी फ्लाईओवर हादस: सेतु निगम के अफसर इंजीनियर व ठेकेदार समेत आठ को भेजा गया जेल

बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं थी, इससे पहले 16 मई 2018 को फ्लाईओवर की दो बीम गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा 2017 में भी गिर गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी और कई घायल भी हुए थे। वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इस पुल के निर्माण कार्य को दिसंबर 2019 तक समाप्त करने का दावा भी किया था।

यह भी पढ़ें- मोदी के संसदीय क्षेत्र में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर की बीम गिरने से 18 की मौत, 30 घायल

वहीं सुरक्षा के लिए यहां पर सौ पद हैं, लेकिन मौके पर मात्र 20-25 कर्मचारी ही रहते हैं। फ्लाईओवर के नीचे वाहन संचालन के साथ-साथ दुकानें भी लगी हुई हैं। वहीं निर्माण के दौरान लापरवाही के कारण ही हादसे हो रहे हैं। मौके पर कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और दुर्घटनास्‍थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें- अब वाराणसी में कमीशनखोरी से हारे ठेकेदार ने PWD के चीफ इंजीनियर के चेेंबर में खुद को गोली मारकर दी जान