वाराणसी फ्लाईओवर हादस: सेतु निगम के अफसर इंजीनियर व ठेकेदार समेत आठ को भेजा गया जेल

अधिकारी व इंजीनियर को जेल
वाराणसी फ्लाईओवर हादसे की फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीते 15 मई को निर्माणाधीन फ्लाईओवर की बीम गिरने के चलते हुए हादसे में आज क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हादसे में 18 राहगीरों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने के मामले में पुलिस ने राज्‍य सेतु निगम के अधिकारियों, इंजीनियरों व ठेकेदार समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- फ्लाईओवर हादसा: योगी सरकार पर बरसी मायावती, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होने से हो रही गंभीर घटनाएं

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि शनिवार को पूछताछ के लिए आठों आरोपितों को क्राइम ब्रांच कार्यालय बुलाया गया था, लेकिन हादसे के बारे में उनसे संतोषजनक बयान नहीं मिलने पर उन्‍हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गयी।

सिगरा पुलिस ने आठों आरोपितों को चालान कर उन्‍हें देर शाम सीजीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से अदालत ने आठों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

अधिकारी व इंजीनियर को जेल
आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाती पुलिस।

इन पर हुई कार्रवाई

गिरफ्तार होने वालों में सेतु निगम के पूर्व मुख्य परियोजना प्रबंधक, गेंदालाल, तत्कालीन मुख्य परियोजना प्रबंधक, हरिश्‍चन्‍द्र तिवारी, तत्कालीन परियोजना प्रबंधक, कुलजस राय सूदन, सहायक अभियंता सीविल, राजेंद्र सिंह, सहायक अभियंता यांत्रिक सुरक्षा, राम सत्या सिंह यादव, सिविल के जेई लाल चंद्र सिंह और राजेश पाल सिंह समेत ठेकेदार साहब हुसैन शामिल है।

यह भी पढ़ें- फ्लाईओवर हादसा: घायलों से मिलने पहुंचे राजबब्‍बर, कहा अधिकारियों के साथ मंत्रियों पर भी हो कार्रवाई

बताते चलें कि हादसे के बाद जांच टीम ने जहां पूरी तरह से अधिकारियों और इंजीनियरों व ठेकेदार को इसके लिए जिम्‍मेदार मानते हुए रिपोर्ट बनाई थी। वहीं रोडवेज चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में  एफआइआर दर्ज की गयी थी।

यह भी पढ़ें- मोदी के संसदीय क्षेत्र में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर की बीम गिरने से 18 की मौत, 30 घायल