बोले चन्‍द्रमोहन, सपा-बसपा के नेताओं ने गरीब जनता के पैसे से भरी अपनी तिजोरियां

प्रधानमंत्री आवास योजना
डॉ. चन्द्रमोहन। (प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भाजपा ने शुक्रवार को योगी सरकार के काम की सराहना करने के साथ ही सपा व बसपा की पिछली सरकारों पर निशाना साधा है। भाजपा ने आज कहा कि योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्‍व में सत्ता संभालने के बाद भाजपा सरकार किस तरह गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, उसकी मिसाल प्रधानमंत्री आवास योजना से साफ हो जाती है।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्‍ता डा. चन्द्रमोहन ने आज पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गरीबों के नाम पर सपा और बसपा की सरकारों ने केवल घड़ियालू आंसू बहाए और पिछली सरकारों में नेताओं ने गरीब कल्याण के लिए तय किये गए बजट से अपनी तिजोरियां भरीं हैं।

यह भी पढ़ें- मुद्दाविहीन विपक्ष जनता को गुमराह करने के लिए कर रहा मॉब लिंचिंग जैसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल: महेंद्र पाण्‍डेय

आठ लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार

प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद से योजनओं को गरीबों तक पहुंचाया गया है। यही वजह है कि पिछले साल मार्च में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान शुरू किया। इसका असर दिखा और सवा साल के समय में यूपी में रिकॉर्ड आठ लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार हुए। शहरी इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना की गति और तेज करने के लिए प्रदेश सरकार ने मुफ्त में जमींन मुहैया कराने का सराहनीय निर्णय लिया है। शहरी इलाकों में जमींन काफी महंगी होने के कारण प्रधानमंत्री आवास निर्माण गति नहीं पकड़ पा रहा था। गरीबों के आवास के लिए मुफ्त जमीन देने का सरकार का निर्णय अभूतपूर्व है।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति के लिए अब योगी से मिले बीएड टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थी, जानें क्‍या हुई बात

इस दौरान पीएम के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई को इन्दिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले संवाद कार्यक्रम में यूपी में प्रधानमंत्री आवास की सफलता से रूबरू होंगें।