बाबरी केस: अदालत जाने से पहले सीएम ने गुलदस्‍ते के साथ किया आडवाणी का स्‍वागत

Yogi and Advani
आडवाणी का स्वागत करते सीएम योगी व अन्य। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। आयोध्‍या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने लखनऊ पहुंचे। अदालत के लिए रवाना होने से पहले आडवाणी राजधानी के वीवीआईपी गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- आयोध्‍या मामले में कोर्ट ने कहा, उमा, आडवाणी और जोशी को होना ही होगा पेश

योगी, आडवाणी के आने से पहले ही गेस्ट हाउस पहुंच गए थे। राज्य के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्होंने वहीं आडवाणी के आने का इंतजार किया। पिछली सुनवाई में गैर हाजिर रहे आडवाणी समेत अन्‍य आरोपितों को कोर्ट ने सुनवाई के लिए मौजूद रहेने को लेकर फटकार लगाई थी।

मालूम हो कि बाबरी मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत के सामने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत कई बड़े नेता पेश होंगे, जहां उन पर बाबरी विध्वंस मामले में आरोप तय होगा। इनके ऊपर बाबरी मस्जिद गिराने की साजिश करने, दो धर्मों के लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने, धार्मिक भावनाएं भड़काने, राष्ट्रीय एकता को तोड़ने के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद बोली, उमा भारती राम मंदिर के लिए कुछ भी करूंगी

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा था कि बाबरी मस्जिद गिराने की आपराधिक साज़िश करने का मुकदमा आडवाणी, जोशी के खिलाफ लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में चलेगा।