निकाय चुनाव पर महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा तीन चौथाई सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही भाजपा

निकाय चुनाव
डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले आज भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने भारी जीत का दावा करते हुए अपने संकल्‍प पत्रों के दावों को गिनाते हुए पूरा करने की बात कही है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में कहा कि स्थानीय निकाय के प्रथम चरण का मतदान संपन्‍न होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक बेहद उत्साहजनक है। भाजपा को नगर निगमों में शत प्रतिशत, नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के लिए सम्पन्न हो चुके मतदान की सीटों पर लगभग तीन चौथाई सीटें मिलने जा रही है।

यह भी पढ़ें- मतदान की अपील कर योगी ने कहा, चार लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, गड़बड़ी करने वाले अधिकारी जाएंगे जेल

संकल्‍प पत्र की बात करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा ने नगरीय सुशासन तथा पारदर्शी व्यवस्था को साकार करने की दिशा में अपना संकल्प पत्र जारी किया है। नगरीय व्यवस्था के लिए हमने सफाई को विशेष महत्व, स्वच्छ नगर, हरित नगर, स्वस्थ नगर, सघन वृक्षारोपण, बेहतर सड़कें, बेहतर पेयजल व्यवस्था, बेहतर स्ट्रीट लाइट, निशुक्ल सामुदायिक शौचालय, महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की व्यवस्था, व्यक्तिगत शौचालयों के लिए बीस हजार रुपए, घुमंतु पशुओं के लिए कांजी हाउस की व्यवस्था, पटरी दुकानदारों को प्रभावी संरक्षण, प्रत्येक घर में मुफ्त जल संयोजन, पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन, जन शिकायातों का समयबद्ध निस्तारण, मुख्य सार्वजनिक स्थलों पर फ्री वाईफाई व्यवस्था समेत जनता के लिए तमाम जनहित के कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें- कार्यकर्ताओं से बोले प्रदेश अध्‍यक्ष जनता तक ले जाए योगी के निर्णय, सरकारी मशीनरी पर रखें निगाह

सीटों के जीतने के समीकरण पर महेंद्र पाण्‍डेय ने दावा किया कि जनता का अभूतपूर्व समर्थन व विश्वास भाजपा को लगातार मजबूती प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री के रूप पूरी दुनिया में लोकप्रिय नरेंद्र मोदी का नेतृत्व है। वहीं प्रदेश में दृढ़ इच्छा शक्ति के धनी योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री है जिनके प्रति आमजन में स्नेह तथा भरोसा है और यही भरोसा स्थानीय निकाय चुनाव में तीन चौथाई सीटों पर भाजपा को जीत दिलाएगा।

यह भी पढ़ें- स्‍वच्‍छ, स्‍वस्‍थ व हरित नगर के दावे के साथ भाजपा ने जारी किया संकल्‍प पत्र, जानें खास बातें