निकाय चुनाव की बैठक में बोले अखिलेश सपा की उपलब्धियों को घर-घर पहुचाएं कार्यकर्ता

अखिलेश यादव
बैठक में बोलते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो। 

लखनऊ। निकाय चुनाव को पूरी गंभीरता से लें, क्योंकि उत्तर प्रदेश का संदेश राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण होगा। इस चुनाव से हम 2019 के लक्ष्य के करीब पहुंच सकते हैं। सपा सरकार के पांच साल का हर पल विकास और जनहित के किए समर्पित रहा है। कार्यकर्ता सरकार की पांच साल की तमाम उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाए।

यह बातें आज पूर्व मख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा मुख्‍यालय पर नगर निकाय चुनाव की तैयारी के लिए आयोजित की गई बैठक में कही। सपा अध्‍यक्ष ने मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्‍ली सरकार के करीब चार साल और योगी सरकार के आठ महीने बिना किसी उप‍लब्धि के बीत गए। समाजवादी सरकार के विकास कार्यों का कोई मुकाबला नहीं है। भाजपा का उद्देश्य समाजवादी सरकार के कार्यों को बर्बाद करना और अखिलेश यादव के विरूद्ध दुष्प्रचार करना है।

यह भी पढ़ें- तीन चरण में होगा यूपी का निकाय चुनाव, जानें कब किस शहर में होगी वोटिंग

उन्‍होंने आगे कहा कि सच तो यह है कि भाजपा सरकार की आदत जनहित में काम करने की नहीं है। सरकार द्वारा नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के दुष्परिणाम देश को भोगना पड़ रहा है। किसान, मजदूर से लेकर व्यापारी व नौजवान तक परेशान हैं। महिलाएं असुरक्षित हैं। नियम है कि काम से जीवन बदलता है किन्तु भाजपा की राज्य सरकार बसों और भवनों का रंग बदलना ही अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है।

इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद संजय सेठ, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी एवं अभिषेक मिश्र, लखनऊ में महापौर पद की प्रत्याशी मीरा वर्धन, एसआरएस यादव, फाकिर सिद्दीकी, सुशीला सरोज, जरीना उस्मानी, सुनील यादव ‘साजन‘, अपूर्वा वर्मा समेत सपा के तमाम नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मोदी-योगी सरकार के विकास विरोधी रवैये से टूट रहा जनता के सब्र का बांध: अखिलेश