सपा के तीन नेताओं को मिली प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्‍मेदारी

सांड़ रक्षा पुलिस
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अब अपने तीन फ्रंटल संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष के नामों का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान गुरुवार को अखिलेश यादव की मंजूरी के बाद प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल ने किया है, जिसमें चाचा शिवपाल यादव के करीबी को भी जगह दी गई है। इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों के नए चेहरों को कमान सौंपी गई है, जिसमें महिला प्रकोष्ठ और अनुसूचित जाति सभा की कमान नए चेहरों के हाथों में दी गई है। दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बागडोर पुराने ही नेता को सौंपी है।

रीबू श्रीवास्तव को सपा महिला सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी राजपाल कश्यप को सौंपी गई है, जबकि व्यासजी गौड़ को सपा के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ की कमान सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का बड़ा आरोप, भाजपा के लोग हम सबको मानते हैं शूद्र

बता दें, सपा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष बनने वाली रीबू श्रीवास्तव पार्टी राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की करीबी मानी जा रही हैं। पार्टी में उनकी नियुक्ति को चाचा शिवपाल की बढ़ती सक्रियता के रूप में देखा जा रहा है।

दूसरी ओर राजपाल कश्यप और व्यासजी गौड़ को पार्टी आलाकमान का करीबी माना जाता है। अखिलेश प्रदेश कार्यकारिणी और सभी फ्रंटल संगठनों को भंग कर दिया था। इसी कड़ी में अब पार्टी ने नए सिरे से नए नेतृत्व की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, शिवपाल-आजम व स्वामी प्रसाद समेंत इन नेताओं को मिली जिम्‍मेदारी