अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, अब किया प्रति लीटर तीन रुपये महंगा

दूध के बाम बढ़े

आरयू वेब टीम। आम बजट पेश होने के दूसरे ही दिन आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए पैकेट दूध की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी कर दी है, जिसके बाद नए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। इस बढ़ोत्तरी को लेकर कंपनी ने तर्क दिया है कि चारा महंगा हो गया है, इसलिए दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं।

इस संबंध में अमूल ने शुक्रवार की सुबह जो नई लिस्ट जारी की है उसमें आधा लीटर की कीमत 27 रुपये और एक लीटर ताजा दूध की कीमत 54 रुपये कर दी है। दो लीटर की कीमत 108 रुपये, छह लीटर की कीमत 324 रुपये कर दी है। वहीं अमूल गोल्ड आधा लीटर 33 रुपये, अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये हो गई है। वहीं अमूल गाय के दूध की बात करें तो आधा लीटर 28 रुपये, एक लीटर 56 रुपये हो गया है। अब अमूल की ओर से कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद बाकी कंपनियों के दूध के दाम बढ़ाने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें- मदर डेयरी का ग्राहकों को झटका, सिर्फ साल भर में दूध की कीमत में पांचवीं बार की बढ़ोतरी

गौरतलब है कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड अमूल ब्रांड के नाम के साथ डेयरी के प्रोडक्ट बेचता है। साल 2022 में मदर डेयरी ने इससे पहले अगस्त में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। इससे पहले मार्च 2022 में कीमतों में इजाफा हुआ था, फिर 15 अक्टूबर को भी दूध के दाम बढ़ाए गए थे और अब आज यानी तीन फरवरी 2023 को एक बार फिर दूध की कीमतों ने आम आदमी को झटका दिया है।

यह भी पढ़ें- मदर डेयरी ने दिया ग्राहकों को झटका, फुल क्रीम दूध की कीमत एक रुपये व टोकन में दो रुपये की वृद्धि