बोले अखिलेश, नामों के बदलने से डरे लोग, कहीं योगी सरकार न बदल दें उनका नाम

अखिलेश यादव

आरयू वेब टीम। 

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आज योगी सरकार पर हमला बोला है। सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा है कि जिस तरह से यह सरकार एक के बाद एक प्रतिष्ठानों के नाम बदलने में जुटी है, उसे देखकर लोगो को इस बात का डर सताने लगा है कि कही सरकार उनके नाम न बदलना शुरू कर दे।

यह भी पढ़ें- दीपोत्सव में योगी का एलान, अब अयोध्‍या के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद

ये बाते पूर्व मुख्‍यमंत्री ने दीपावली के अवसर पर अपने पैतृक गांव सैफई में एक कार्यक्रम में कही। उन्‍होंने आगे कहा कि उनके समक्ष कई लोगों ने इस बात की शिकायत की है कि जिस ढंग से प्रदेश की योगी सरकार एक के बाद एक प्रतिष्ठानों के नाम को बदलने में जुटी है। लोगों को डर सताने लगा कहीं एक दिन योगी सरकार उनके भी नाम को बदल सकती है। अखिलेश ने कहा कि लोगो की यह बात सुनकर वह खुद भी हैरत में पड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी पर हमला, सिर्फ प्रयागराज नाम बदल कर दिखाना चाहते हैं काम

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने हाल ही में ऐतिहासिक महत्व से ताल्लुक रखने वाले इलाहबाद शहर के अलावा लखनऊ मे बनाए गए इकाना इंटरनेशनल भव्य किक्रेट स्टेडियम का नाम बदले जाने को लेकर लोगो की ओर से इस तरह के सवाल उठाना शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें- अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद, योगी की कैबिनेट में इन फैसलों पर भी लगी मुहर

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि इलाहबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किया गया है तो लखनऊ में बनाए गए इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर रख दिया है। यही सब देख कर लोग ऐसा बोल रहे है ,कही योगी सरकार लोगों के नाम में बदलावना न शुरू कर दे।

यह भी पढ़ें- योगी कई बार बदल चुके हैं अपना नाम, अब बदल रहे हैं शहरों का नाम: सपा