योगी कई बार बदल चुके हैं अपना नाम, अब बदल रहे हैं शहरों का नाम: सपा

शहरों का नाम
अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता समाजवादी पार्टी (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने की घोषणा किए जाने के बाद से योगी सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किए जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्‍ता अनुराग भदौरिया ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी जी को नाम बदलने की आदत है वह अपना नाम भी कई बार बदल चुके हैं।

इस संबंध में अनुराग भदौरिया ने ट्वीट कर लिखा कि योगी जी को नाम बदल ने की आदत है। वह अपना भी नाम कई बार बदल चुके हैं, इसलिए शहरों का नाम बदल रहे हैं।

दूसरे ट्वीट में लिखा कि हाय राम!!! हमें योगी मिल गया। विकास मर गया!! अब विवेक भी गया!! कामदार भी अब बेरोजगार हो गया। नफरत की आंधी मैं भाई चारा भी गया। हाय राम!! हमें योगी मिल गया।

वहीं एक अन्‍य ट्वीट में अनुराग कानून-व्‍यवस्‍था पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि यूपी में कोई सुरक्षित नहीं है। चाहे आम हो या खास। उन्होंने लखनऊ में आईएएस अफसर के घर चोरी की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि इससे साफ पता चलता है योगी जी का यही रामराज्य है।

यह भी पढ़ें- अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद, योगी की कैबिनेट में इन फैसलों पर भी लगी मुहर

मालूम हो कि लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में सोमवार देर रात बेखौफ बदमाशों ने आइएएस अफसरों की कॉलोनी सीएसआइ टावर में राजनीतिक पेंशन विभाग के प्रमुख सचिव राजन शुक्ला के फ्लैट का ताला तोड़कर नगदी व गहनों समेत लाखों का माल लेकर फरार हो गए। कॉलोनी में कड़ी सुरक्षा के बावजूद वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक राजन शुक्ला पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को वाराणसी गए थे।

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के साथ खिलवाड़ है इलाहाबाद के नाम को समाप्त करना: ओंकारनाथ

सीएसआइ टावर के बी-ब्लॉक में वरिष्ठ आइएएस अफसर राजन शुक्ला के फ्लैट नंबर 403 का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रूपये का माल लेकर फरार हो गए। सबसे खास बात है कि सीएसआइ टॉवर में हमेशा कड़ी सुरक्षा रहती है। बाहरी व्यक्ति के आगमन पर गेट पर पूछताछ व नाम-पता और वाहन का नंबर नोट किया जाता है। सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इसके बावजूद चोरी करके बदमाशों ने सुरक्षा-व्यवस्था को चुनौती दे डाली।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का योगी पर हमला, सिर्फ प्रयागराज नाम बदल कर दिखाना चाहते हैं काम