अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, प्रदेश में इतनी धोखेबाज और झूठी सरकार पहले नहीं आई कभी

विश्‍वास में लेकर बढ़ें

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को गाजीपुर में भीड़ द्वारा पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स की हत्या को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोलने के साथ ही इस हिंसा के लिए अप्रत्‍यक्ष रूप से मुख्‍यमंत्री को जिम्‍मेदार ठहराया है।

अखिलेश यादव ने आज एक प्रेसवार्ता में कहा कि यह घटना इसलिए घटी, क्योंकि सीएम सदन में हों या मंच पर हों, उनकी एक ही भाषा है, ‘ठोक दो’ कभी पुलिस को नहीं समझ आता कि किसे ठोकना है, तो कभी जनता को नहीं समझ आता कि किसे ‘ठोकना’ है।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा, भाजपा सरकार से खुद को ठगा महसूस कर रहा युवा

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि देश में इतनी धोखेबाज और झूठी सरकार पहले कभी नहीं आई, जितनी की अब है। इस सरकार ने युवाओं व किसानों से जुड़े हुए किसी वादे को नहीं निभाया है। भाजपा ने विपक्ष में रहते हुए एफडीआइ का जितना विरोध किया उतना किसी ने नहीं किया और फिर खुद ही सरकार में आने पर इसे लागू किया।

झूठी सरकार
अयोध्या के साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष से मुलाकात अखिलेश साथ में अन्‍य।
अफसर पोस्टिंग के लिए कर रहे इनकाउंटर

सपा अध्‍यक्ष ने बोले कि जीएसटी के गलत तरह से लागू होने से व्यापार बर्बाद हो गए हैं। इसमें लगातार बदलाव किए जा रहे हैं जिसका फायदा सिर्फ कुछ उद्योगपतियों को हो रहा है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर योगी सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि यूपी में कभी भी कानून व्यवस्था इतनी खराब नहीं रही जितनी की अब है। उन्होंने कहा कि अफसर पोस्टिंग करवाने के लिए इनकाउंटर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का विरोध करने पर छात्रों को मिल रही जेल की यातनाएं, छात्राएं भी नहीं जा रही बख्‍शी: अखिलेश

भाजपा की नीतियों से खेती छोड़कर मजदूर बने किसान

अखिलेश इतने पर ही नहीं रुके उन्‍होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण अब तक 50 लाख से ज्यादा किसान खेती छोड़कर मजदूर बन गए हैं। केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात करती है, लेकिन किसान बर्बाद हो रहे हैं। इस दौरान अखिलेश यादव से आज अयोध्या के साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष आभास कृष्ण यादव, मिर्जापुर जनपद के जीडी विनानी कालेज के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष शिवपाल यादव, उपाध्यक्ष सोनू चैहान, महामंत्री आनंद यादव ने मुलाकात की। अखिलेश यादव ने छात्रनेताओं को जीत की बधाई देते हुए छात्रसंघों के निर्वाचित पदाधिकारियों तथा उनके प्रमुख सहयोगियों की सराहना भी की।

यह भी पढ़ें- नीति आयोग इंडेक्‍स में UP के फिसड्डी आने पर अखिलेश का तंज, तथाकथित विकास को अखिरकार मिल गया प्रमाण पत्र