अखिलेश का ऐलान, नवरात्रि में VIP लोकसभा सीटों पर घोषित करेंगे उम्मीदवार, भाजपा-बसपा पर भी साधा निशाना

वीआइपी सीट
मीडिया से बात करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी पार्टी नवरात्रि पर यूपी की कुछ वीआइपी लोकसभा सीटों पर टिकटों का ऐलान करेगी। हालांकि, अखिलेश यादव ने सीटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। साथ ही अखिलेश ने भाजपा और बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि सच्चाई यही है कि बहुजन समाज जिस दल के साथ खड़ा हो जाता है उस दल की सत्ता बन जाती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि आज आंकड़े बताते हैं कि पिछड़े, दलित और खासकर अल्पसंख्यक मुसलमान हर जगह पीछे हैं। आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले। साथ ही अखिलेश ने महिला आरक्षण को लेकर केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर भी सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का हवाला देकर कहा कि जो लोग कहते थे कि हम महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देंगे, उन्होंने एमपी में कितनी सीटों पर महिला उम्मीदवार को उतारा है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का आरोप, विधानसभा चुनाव में भाजपा ने षडयंत्र कर कटवाए थे वोट, संवैधानिक संस्थाओं को पहुंचाया नुकसान

सपा सुप्रीमो ने कहा कि जो महिलाओं के लिए बिल ला रहे हैं वह कम से कम जहां चुनाव हो रहे हैं वहां पर तो दिखाएं की महिलाओं के लिए वह कितना आरक्षण दे रहे हैं। क्या आरक्षण व्यवस्था अधूरी है, पूरी नहीं है। दरअसल, साल के अंत में इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने एमपी में अब तक 79 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का तंज, PM मोदी वाराणसी आए न कि क्योटो, घोसी में हारी है सरकार