इन तरीकों से करें छाछ का इस्तेमाल, मिलेंगे खूबसूरत व लंबे बाल

छाछ का इस्तेमाल

आरयू वेब टीम। काले, लंबे व घने बाल पाने के लिए हम सभी कई उपाय अपनाते हैं। यहां तक कि मार्केट में मिलने वाले कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स में हम काफी पैसे खर्च करते हैं, जबकि वास्तव में अगर आप चाहें तो छाछ की मदद से बालों की केयर से अपने बालों को बेहद खूबसूरत व सिल्की बना सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको छाछ के इस्तेमाल का तरीका बता रहे हैं।

अगर आपके बाल रूखे हैं तो ऐसे में उसे कंडीशन करने के लिए छाछ की मदद ली जा सकती है। छाछ बालों को गहराई से हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करता है, जिससे बााल अधिक सिल्की व स्मूथ नजर आते हैं। इसके लिए दो सौ मिली छाछ, एक कटोरी उबले चावल , एक विटामिन ई कैप्सूल लें।

यह भी पढ़ें- खत्म होगा बालों का झड़ना, आजमाएं मेथी से बना हर्बल हेयर ऑइल

अब सबसे पहले उबले हुए चावलों को ब्लेंड करके उसका मुलायम पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में छाछ और विटामिन ई कैप्सूल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। तैयार मिश्रण को अपने सूखे बालों पर हेयर मास्क की तरह लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को जेंटल शैम्पू से वॉश करें।

रूसी करें दूर

अगर आप अपने बालों में रूसी की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में छाछ का इस्तेमाल करने से यकीनन आपको काफी मदद मिल सकती है। यह स्कैल्प में मौजूद सूखेपन को दूर करता है। इसके लिए एक चौथाई कप छाछ, दो बड़े चम्मच बेसन, एक चम्मच जैतून का तेल ले। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरे में छाछ, बेसन और जैतून का तेल मिलाएं। अब तैयार पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों की जड़ों पर लगाएं। हल्के हाथों से सिर की मसाज करें। करीबन 30 मिनट बाद अपने बालों को हल्के शैम्पू से धो लें।

क्लींजर की तरह करें इस्तेमाल

अगर आप चाहें तो छाछ का इस्तेमाल बतौर नेचुरल हेयर क्लींजर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अन्य किसी चीज की आवश्यकता नहीं होगी। इसके लिए आधा कप छाछ लें। जिसके बाद छाछ का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहल छाछ को अपनी स्कैल्प पर लगाएं। अब स्कैल्प और बालों ही हल्की मालिश करें।अंत में, इसे अच्छी तरह से धो लें। ये अतिरिक्त तेल और प्रोडक्ट बिल्डअप को हटाने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में बालों में इस्तेमाल करें पुदीने का तेल, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे