परफ्यूम की जगह करें इन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल, पूरा दिन रहेगी खुशबू

एसेंशियल ऑयल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। हम सभी अपनी डे-टू-डे लाइफ में तरह-तरह के परफ्यूम का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इनकी महक आपको एक फील गुड देती है, लेकिन कई लोगों को परफ्यूम के इस्तेमाल के कारण परेशानी भी होती है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप एसेंशियल ऑयल को ही परफ्यूम की तरह इस्तेमाल करें। यह न केवल आपको पूरा दिन महकाने में मदद करेंगे, बल्कि आपको अन्य कई लाभ भी मिलेंगे।

कई परफ्यूम में फेथलेट्स जैसे हानिकारक सिंथेटिक तत्व होते हैं। दूसरी ओर एसेंशियल ऑयल सिंथेटिक नहीं होते हैं और इनमें वास्तव में उपचार गुण हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही एसेंशियल ऑयल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बतौर परफ्यूम इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- गर्मियों में बालों में इस्तेमाल करें पुदीने का तेल, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे
रोज एसेंशियल ऑयल

गुलाब के फूलों की खुशबू से बेहतर दूसरी खुशबू शायद ही कोई और हो। इसलिए आप रोज एसेंशियल ऑयल को बतौर परफ्यूम इस्तेमाल करें। इसकी महक काफी तेज होती है, इसलिए आपको इस तेल का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए। एक बूंद आपको प्यारी महक देगी।

जैसमीन एसेंशियल ऑयल

जैसमीन एसेंशियल ऑयल एक ऐसा ऑयल है, जिसे परफ्यूम के रूप में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह महंगा है, लेकिन किसी खास अवसर के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तेल में एक मीठी, फूलों की सुगंध है जो आपको ऐसा महसूस कराएगी कि आप चमेली के बगीचे से गुजर रहे हैं। चमेली के तेल में अपनी मादक सुगंध के अलावा चिंता को कम करने की क्षमता भी होती है। तो ऐसे में आप खुद को तनावमुक्त रखने के लिए भी इसके इस्तेमाल पर विचार कर सकते हैं।

इलंग-इलंग एसेंशियल ऑयल

इलंग इलंग एसेंशियल ऑयल इलंग इलंग फूलों से बनाया जाता है। इसकी सुगंध काफी आनंददायक होती हैं। यह आपको एक खुशनुमा अहसास करवाती है। अगर आप चाहें तो इसे भी बतौर  परफ्यूम इस्तेमाल करने पर विचार कर सकते हैं। इसकी खुशबू काफी रोमांटिक होती है। इंडोनेशिया में तो नवविवाहितों के पलंगों के ऊपर इलंग इलंग के फूल बिछाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- काले होंठों को बनाए गुलाबी, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे