काले होंठों को बनाए गुलाबी, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

गुलाबी होंठ
प्रतीकात्‍मक फोटो।

आरयू वेब टीम। ज्‍यादातर लोग अपने चेहरे की सुंदरता को लेकर तो सजग रहते हैं, लेकिन कुछ कारणों से होंठ का कालापन से पूरे चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। अगर आप भी काले लिप्स से परेशान हैं और कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी इनका कुछ इलाज नहीं हो पाया है तो कुछ घरेलू उपाय करें। इससे आपके होंठ गुलाबी होने के साथ-साथ सॉफ्ट भी बने रहेंगे।

होंठ काले होने के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं। इनमें खासकर सिगरेट का सेवन, सही पोषण न मिलना, शरीर में खून की कमी या फिर केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करना शामिल है। कई बार वातावरण का असर भी आपके होंठों पर देखने को मिलता है। तेज धूप से स्किन में मेलानिन सेल्स बढ़ जाते हैं, जिससे स्किन डार्क हो जाती है। वजह कोई भी हो इस परेशानी को घरेलू उपायों की मदद से ठीक किया जा सकता है। आईए जानते हैं कुछ आसान उपायों के बारे में।

नींबू का रस चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाने के साथ ही होंठों का कालापन दूर करने में भी सहायक है। आप हफ्ते में तीन-चार बार होंठों पर नींबू का रस लगाएं और पांच मिनट बाद होंठों को धो लें। धोने के बाद चेहरे और होठों पर कोई मॉइस्चराइज लगा लें।

नारियल का तेल काले होंठों को नरम करने के साथ ही इसकी रंगत को भी निखारता है। इसमें फैटी एसिड होता है जो आपके होंठों को स्वस्थ और हाइड्रेटेड रखते हैं। इतना ही नहीं, नारियल का तेल आपके होंठों को सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है।

यह भी पढ़ें- खाली पेट देसी घी के सेवन से स्वास्थ्य के साथ खूबसूरती में लगेगा चार चांद

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए रात को सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट लगाएं। औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को संक्रमण से बचाते हैं। मलाई का पेस्ट आपकी स्किन को मॉइस्चराइज करता है। इस पेस्ट को होंठों पर लगाने से आपको कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस होगा।

गुलाबजल का इस्तेमाल मुलायम और निखरी त्वचा के लिए किया जाता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो होंठों को चमकदार बनाते हैं। इसलिए रोजाना रात को सोने से पहले होंठों में इसे लगा सकते हैं।

जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन-चार बार फटे होंठों पर लगाने से वह सॉफ्ट हो जाएंगे। इसके साथ ही होंठ गुलाबी भी होने लगते हैं।

यह भी पढ़ें- फ्लॉलेस स्किन के लिए रात को सोने से पहले ऐसे लगाएं एलोवेरा और चावल का पानी