आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/अयोध्या। दिवाली के अवसर पर मंगलवार को अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई घोषणाएं करते हुए इलाहाबाद के बाद अब फैजाबाद का नाम बदल दिया है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या के रामकथा पार्क से बड़ा एलान करते हुए कहा की कि फैजाबाद जिला अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा। योगी ने आगे कहा कि ‘अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है। ‘कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है।’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है।
इस दौरान योगी ने योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि यहां पर एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। हम चाहते हैं कि यह कॉलेज भी यहां की परंपरा के अनुरूप हो इसलिए इसका नाम राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज होगा। वहीं, नगर में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम भी योगी ने मर्यादा पुरुषोत्तम एयरपोर्ट होने की घोषणा की।
दीपोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पहले कोई मुख्यमंत्री अयोध्या नहीं आता था, मैं अब तक छह बार यहां आ चुका हूं।’ उन्होंने कहा कि राम की पावन धरती पर न जाति का भेद है न ही मजहब का और न ही भाषा का भेद, आज पूरा देश और उत्तर प्रदेश जान रहा है कि अयोध्या क्या चाह रहा है। इसलिए आज से जनपद फैजाबाद को अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा।
इस अवसर पर सीएम ने अयोध्या में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। वहीं, दीपोत्सव आयोजन की मुख्य अतिथि दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जोंग सुक ने अपने संबोधन में कहा कि इस भव्य आयोजन में आकर मैं बहुत खुश हूं। मुझे यहां बुलाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने अपने भाषण में भारत व दक्षिण कोरिया के लोगों की समृद्घि की कामना की।
आज अयोध्या में दक्षिण कोरिया गणराज्य की प्रथम महिला किम जोंग-सूक जी के साथ रानी हो स्मारक का शिलान्यास तथा रानी हो पार्क पर पुष्पांजलि अर्पित किया। pic.twitter.com/rzsrUhDShG
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 6, 2018
यह भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए योगी से मिले अयोध्या के साधु-संत, कहा आ चुका है निर्माण का समय
गौरतलब है कि इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के बाद से यूपी के कई अन्य शहरों के नाम बदले की भी मांग उठ रही है। इसी क्रम में बिहार के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने अब लखनऊ का नाम बदलने की गुजारिश की है। लालजी टंडन का कहना है कि लखनऊ का नाम बदलकर लक्ष्मणपुर कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि लखनऊ को लक्ष्मण ने बसाया था और पुरातन काल में इसे लक्ष्मणपुर के नाम से जाना जाता था।
यह भी पढ़ें- भगवान राम के नाम का जलाइये दीया, बहुत जल्द शुरू होगा काम: योगी