आरयू वेब टीम।
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है, वैसे-वैस अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हलचल भी तेज होती दिख रही है। कभी अध्यादेश लाने की मांग हो रही है तो कभी प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात की जा रही है मगर इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। योगी ने संकेत दिया है कि दिवाली के बाद से मंदिर निर्माण को लेकर काम शुरू हो जाएगा।
न्यूज एजेंसी एएनआइ की ओर से रविवार को बताया गया कि शनिवार को राजस्थान के बीकानेर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बार एक दिया भगवान राम के नाम जलाइए, वहां काम जल्द ही शुरू होगा। हमें दिवाली के बाद इसे करना है।’
यह भी पढ़ें- अयोध्या मामले में सुनवाई अगले साल जनवरी तक के लिए टली
उल्लेखनीय है कि इस साल अयोध्या में पिछले साल से भी अधिक भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि इस बार करीब तीन लाख दीए जलाए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री अयोध्या में दुनिया की सबसे ऊंची राम की मूर्ति भी बनवाने की तैयारी कर रहे हैं।
दिसंबर से शुरू होगा राम मंदिर निर्माण: वेदांती
दूसरी ओर शनिवार को भाजपा के पूर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने कह दिया है कि राम मंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर से शुरू होगा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिना किसी अध्यादेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा। वेदांती ने कहा कि आपसी सहमति से राम मंदिर अयोध्या में और मस्जिद का निर्माण लखनऊ में कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर के लिए योगी से मिले अयोध्या के साधु-संत, कहा आ चुका है निर्माण का समय
Light a diya for Lord Ram this time, work there will start very soon. We have to take this up after #Diwali: CM Yogi Adityanath in Rajasthan's Bikaner (3.11.18) pic.twitter.com/IL8cuosBaW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 4, 2018