कोलकाता में जेपी नड्डा ने ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ का शुभारंभ कर कहा, बंगाल को वापस दिलाएंगे उसका गौरव

लोक्खो सोनार बांग्ला
कार्यक्रम को संबोधित करते भाजपा अध्यक्ष।

आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ कैंपेन का शुभारंभ किया। गुरुवार को कैंपेन की लॉन्चिंग के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि हम ‘सोनार बांग्ला’ के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर, बंकिमचंद्र चटर्जी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, श्यामाप्रसाद मुखर्जी और ईश्‍वर चंद्र विद्यासागर की महान परंपरा वाले बंगाल को उसका गौरव वापस दिलाएंगे।

जेपी नड्डा ने कहा, ‘भाजपा ने चुनाव के क्रम में बंगाल की प्रबुद्ध जनता का सहयोग लेते हुए आगे बढ़ने का निश्चय किया है। इसी क्रम में आज एक कदम उठाते हुए ‘लोखो सोनार बांग्ला’ इस लक्ष्य को लेकर हम चले। हम चाहते हैं कि बंगाल के लोग आगे आएं और सोनार बांग्ला के निर्माण में योगदान दें।

यह भी पढ़ें- साक्षी महाराज का दावा, ओवैसी ने बिहार चुनाव में की थी भाजपा की मद्द, अब यूपी व पश्चिम बंगाल में भी करेंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान के तहत हमने राज्य के लोगों से दो करोड़ सुझाव और सलाह लेने का फैसला किया है। पूरे बंगाल में लगभग 30 हजार सुझाव बॉक्स लगाए जाएंगे। हमारे पास एक मिस्ड कॉल नंबर भी है। जिस पर लोग व्हाट्सएप के जरिए भी अपने सुझाव भेज सकते हैं। ये कैंपेन तीन मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा।’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।

वहीं पुलिस ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को इजाजत देने से मना कर दिया है। इसे लेकर भाजपा का कहना है कि यात्रा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर अनुमति नहीं दी गई है। पार्टी इसके खिलाफ अदालत का रुख करेगी।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में “एक मुट्ठी चावल” अभियान की शुरुआत कर JP नड्डा ने कहा, बीजेपी बनाएगी सरकार

भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने दावा किया कि बंगाल पुलिस ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को मिली मंजूरी को रद्द कर दिया है। ये यात्रा कांचरापारा से बैरकपुर तक होनी थी।

सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘पुलिस ने ममता के निर्देश पर कांचरापारा से बैरकपुर तक घोष पारा रोड पर परिवर्तन यात्रा के लिए आज मिली अनुमति को रद्द कर दिया है। यात्रा स्थगित कर दी गई है, हम अदालत में जाएंगे और यात्रा को फिर से शुरू करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाकी के कार्यक्रम जारी रहेंगे।’