कोरोना काल में जनता को फिर दिया घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ने झटका, दिसंबर के बाद फरवरी में भी हुई सौ रुपए की बढ़ोतरी

महंगा हुआ गैस सिलेंडर

आरयू वेब टीम। कोरोना काल में नौकरी जाने व व्‍यापार ठप होने के चलते आर्थिक तंगी और मंहगाई की मार झेल रही जनता को गुरुवार को एक और झटका लगा है। रसोई गैस का सिलेंडर (एलपीजी) के दाम फिर बढ़ गए हैं।

एलओसी ने 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम फरवरी में तीसरी बार बढ़ाए हैं। आज 25 रुपए बढ़ाने से पहले चार फरवरी और 14 फरवरी को दाम बढ़ाए गए थे। मात्र फरवरी में ही दामों में कुल सौ रुपए की बढ़ोतरी अब तक की जा चुकी है। इस बढ़ोतरी के साथ ही सिलेंडर के दाम लगभग आठ सौ रुपए हो गए हैं।

इससे पहले बीते दिसंबर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई थी। एक दिसंबर को 594 रुपये से बढ़ाकर इसका रेट 644 किया गया ​था और फिर 15 दिसंबर को एक बार फिर 50 रुपए दाम बढ़ाते हुए इसकी कीमत 694 रुपये कर दी गई थी। यानी एक महीने के अंदर 100 रुपये बढ़ोतरी की गई थी। हांलाकि जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाईं गईं। जनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (14.2 केजी) की कीमत 694 रुपये में मिल रहें थे।

यह भी पढ़ें- देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल का दाम पहुंचा सौ रुपये के पार, मशीनों में थ्री डिस्प्ले न होने से रूकी बिक्री

इसके बाद जनता को झटका देते हुए चार फरवरी को फिर से इसके रेट बढ़ाकर 719 रुपये कर दिए गए। यानी 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और एक बार फिर 10 दिन के अंदर एलपीजी की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी। आज एक बार फिर इसके दाम 769 रुपये से बढ़ाकर 794 रुपये कर दिया गया है।

आज से दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का रेट 794 रुपये हो गया है, यानी सिर्फ फरवरी में एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़ चुके हैं। एलपीजी की कीमतों में वृद्धि ऐसे समय में हुई है, जब भारत में पेट्रोल की कीमतें अबतक के उच्चतम स्तर को छू रही।

यह भी पढ़ें- गैस, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों पर राहुल ने कहा, जनता महंगाई से त्रस्‍त, मोदी सरकार टैक्‍स वसूलने में मस्‍त

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं।