तीन दलों के गठबंधन को महामिलावट कहने वाली BJP बताए उसका 38 दलों से गठबंधन का क्‍या मतलब: अखिलेश

महामिलावट
जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ/लखीमपुर खीरी। आज देश का संविधान खतरे में है, भाजपा नया भारत बनाने का झूठा सपना दिखा रही है, लेकिन देश को जब नया प्रधानमंत्री और नयी सरकार मिलेगी तभी नया भारत बनेगा। ये बातें सोमवार को सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी के राजकीय इंटर कालेज मैदान में आयोजित एक जनसभा में कही।

सपा अध्‍यक्ष ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा कि हमारे तीन दलों (सपा, बसपा व रालोद) के गठबंधन को महामिलावट कहा जा रहा है, लेकिन भाजपा खुद 38 दलों के साथ गठबंधन किए हुए हैं, अब वो बतायें कि उनके गठबंधन का क्‍या मतलब है, वो महामिलावटी है या नहीं?

लंबे समय तक चलेगा हमारा गठबंधन

अपने नए राजनीतिक दोस्‍तों के बारे में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि राजनीति में नई दिशा देने वाला सपा-बसपा और रालोद का मजबूत गठबंधन है। हमारा गठबंधन दिलों का है, यह टूटने वाला नहीं है। यह लंबे समय तक चलेगा। ये गठबंधन उन गरीबों का भी है, जिन्हें सम्मान नहीं मिला। अब जैसे-जैसे चुनाव बढ़ रहा है, महागठबंधन के पक्ष में वोटों की बारिश हो रही है।

गर्मी में चुनाव कराकर जनता और पत्रकारों को कर रहे परेशान

मोदी-योगी सरकार का जिक्र करते हुए सपा सुप्रीमो बोले कि भाजपा सरकारों के पास कोई काम नहीं है, वे हमारे कामों के उद्घाटन का उद्घाटन और शिलान्यास का शिलान्यास करने के कारण गर्मी में चुनाव कराकर जनता और पत्रकारों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पांच साल केंद्र और दो साल योगी सरकार के कामों का हिसाब लेने का समय आ गया है। भाजपा को इसकी विफलताओं के लिए सबक सिखाना है।

कालाधन वापस आया न भ्रष्टाचार पर लगी रोक

मोदी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दुगनी करने, डेढ़ गुना ज्यादा लागत मूल्य देने जैसे कई वादे किए थे, लेकिन उनके खाद की बोरी से पांच किलो खाद की चोरी कर कम कर दिया। हमें ऐसा चौकीदार नहीं चाहिए जो बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देश के बाहर भाग जाने दे। बैंकों से 36,000 से ज्यादा उद्योगपति ऋण लेकर भारत छोड़कर चले गए। न कालाधन वापस आया और नहीं भ्रष्टाचार पर रोक लगी। भाजपा का हर वादा झूठा निकला।

अपनी पार्टी खड़ा करना चाहती है कांग्रेस

वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपनी पार्टी खड़ा करना चाहती है। उसको 2022 के विधानसभा चुनाव की चिंता है। आज देश के समक्ष चुनौती 2019 की है। मोदी सरकार बदलनी है। महागठबंधन ही महापरिवर्तन लाएगा।

महामिलावट बड़ी खबर: अखिलेश के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, UP में गठबंधन को लेकर भी कर दिया ये ऐलान

जनसभा के दौरान अखिलेश ने जनता से सपा प्रत्याशी पूर्वी वर्मा, अरशद सिद्दीकी और मोहम्‍मद कय्यूम को साइकिल और हाथी के निशान पर बटन दबाकर ज्‍यादा से ज्‍यादा वोट देने की अपील की।