BJP का पलटवार, फूलपुर-गोरखपुर उपचुनावों से घबराए अखिलेश

भाजपा का पलटवार
राकेश त्रिपाठी। (प्रदेश प्रवक्ता भाजपा)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनावों में ईवीएम का प्रयोग न कराए जाने के अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश उपचुनावों की आहट से घबरा गए हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि लगातार चुनाव हारने से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आत्मविश्वास बुरी तरह हिल गया है इसलिए अपनी संभावित हार को भांपते हुए पहले से ही ईवीएम पर रोना शुरू कर दिया है।

यह भी पढे़ं- भाजपा का पलटवार, अपराधियों को समर्थन करने के बराबर है यूपीकोका का विरोध

इतना ही नहीं प्रदेश प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की बुरी तरह हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराना अखिलेश यादव का बचपना है। पूर्व मुख्‍यमंत्री आस्ट्रेलिया से उच्च शिक्षित हैं और अपने कार्यकाल में लैपटॉप, टैबलेट बांटने के पक्षधर रहे है, भले ही वो जातीय-मजहबी आधार पर बांटते रहे हो, लेकिन टेक्नोफ्रेंडली अखिलेश यादव का ईवीएम पर प्रश्‍न खड़े करना उनकी खिसियाहट को दिखा रहा है।

राकेश त्रिपाठी ने दावा करते हुए अपने बयान में कहा कि सपा की जातीय-मजहबी राजनीति के दिन अब लद गए हैं। जनता विकास के मसले पर गंभीर है। अखिलेश यादव चापलूसों की जवानी कुर्बान गैंग से घिरे हुए है। ऐसे में विधानसभा, निकाय चुनाव और हालिया सम्पन्न विधानसभा उपचुनाव की पराजय से सबक नहीं सीख पर रहे हैं।

यह भी पढे़ं- भाजपा सांसद के शिक्षामित्रों का मुद्दा लोकसभा में उठाने पर जानें क्‍या बोले शिक्षामित्र