स्‍वच्‍छ, स्‍वस्‍थ व हरित नगर के दावे के साथ भाजपा ने जारी किया संकल्‍प पत्र, जानें खास बातें

भाजपा का संकल्प पत्र
संकल्प पत्र जारी करते योगी आदित्यनाथ, महेंद्र नाथ पाण्डेय, केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा व सुरेश खन्ना।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। निकाय चुनाव फतह हासिल करने के लिए जोर-शोर से जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्‍प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने अपने संकल्‍प में स्‍वच्‍छ नगर, स्‍वस्‍थ नगर व हरित नगर की बात करते हुए आज प्रदेश मुख्‍यालय पर प्रेसवार्ता कर चुनाव जीतने के बाद दो साल में पूरे करने वाले वादे गिनाएं।

फ्री वाई-फाई पिंक टॉयलेट समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

बीजेपी के संकल्‍प पत्र में बेहतर सड़क, बिजली, पानी व्‍यवस्‍था देने के साथ ही शहरों के मुख्‍य सार्वजनिक स्‍थलों पर फ्री वाईफाई सेवा, प्रमुख बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, फ्री सामुदायिक शौचालय, घरों में फ्री टैप वॉटर कनेक्‍शन, व्‍यक्तिगत शौचालयों को बीस हजार रुपए का अनुदान देने, पार्कों व अत्‍येष्टि स्‍थलों का सुन्‍दरीकरण, शहरों में पौधारोपण करने का वादा प्रदेश की जनता से किया गया है।

भ्रष्‍टाचार और लापरवाही पर भी वार

वहीं सरकारी कार्यालय में भ्रष्‍टाचार और लापरवाही पर अंकुश लगाने के लिए जनता की शिकायतों का समय से निस्‍तारण, ई-टेंडरिंग कराने के साथ ही पारदर्शी और उत्‍तरदायी प्रशासन समेत अन्‍य सुविधाएं जनता को देने का दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें- तीन चरण में होगा यूपी का निकाय चुनाव, जानें कब किस शहर में होगी वोटिंग

संकल्‍प पत्र मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भाजप के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय, डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, डॉ. दिनेश शर्मा व नगर विकास मंत्री सुरेश खन्‍ना ने जारी किया है।

पहली बार हो रहा 16 नगर निगमों में चुनाव

वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विभिन्‍न वादों को गिनाते हुए कहा कि शहरी मलिन बस्तियों को स्वच्छ किया जाएगा। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट को एलईडी में बदला जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार पहली बार 16 नगर निगमों में चुनाव होंगे। अयोध्या का नया नगर निगम बनाया गया है। इससे पहले 12 नगर निगमों में चुनाव होते थे।

यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव जीतने के लिए भाजपा करेगी कार्यकर्ता सम्‍मेलन, भाग लेंगे CM

योगी ने यह भी कहा कि हम ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ के सिद्घांत पर काम कर रहे हैं। जैसे कि लखनऊ का चिकन उद्योग, वाराणसी का साड़ी उद्योग, मुरादाबाद का पीतल उद्योग है इसी तरह हमारी कोशिश है कि प्रत्येक नगर में किसी एक उद्योग को उसकी पहचान बनाया जाए।

मैदान छोड़कर भाग रहे विरोधी

एक सवाल के जवाब ने मुख्‍यमंत्री ने कहा कि विरोधी तो पहले ही मैदान छोड़कर भाग रहे हैं। सपा पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि पहले प्रदेश में विरोधी दल की सरकार थी केंद्र में हमारी है। प्रधानमंत्री केंद्र से पैसा देना चाह रहे थे, लेकिन विकास नहीं होने दिया गया। उन्‍होंने कहा कि यही वजह है कि ग्रामीण आवास योजना के तहत पिछली सरकार ने पांच साल में मात्र 29 हजार आवास बनाएं। जबकि हमने मात्र सात महीने की सरकार के दौरान ही उत्‍तर प्रदेश में नौ लाख 71 हजार आवास बनाए।

महापौर, अध्‍यक्ष या पार्षद बनाने के लिए भाजपा चुनाव नहीं लड़ती

वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा सिर्फ महापौर, अध्यक्ष या पार्षद बनाने के लिए चुनाव नहीं लड़ती है, बल्कि जनसेवा की प्राथमिकता लेकर चुनाव में उतरी है। चार करोड़ आठ लाख मतदाताओं वाले नगर निकाय चुनाव में विजय हासिल कर केंद्र, राज्य और नगरीय सरकार मिलकर नागरिकों का जीवन विश्व स्तरीय सुविधा सम्पन्न बनाने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आज विश्वपटल पर अपना परचम फहरा रहा है। दुनिया भर से लोग भारत आ रहे हैं।

कहीं नहीं विरोध

निकाय चुनाव में दलबदलुओं को टिकट देने और पार्टी के लोगों के विरोध के सवाल पर प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा ने 95 प्रतिशत से ज्‍यादा अपने कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है। ये बात मीडिया खुद भी मानती है। नाम मात्र की बात को छोड़कर प्रदेश में कहीं भी टिकट बंटवारे पर विरोध नहीं है। साथ ही जो लोग हमारे पास आ गए वह भाजपा परिवार का हिस्‍सा है।

यह भी पढ़ें- बैठक कर बोले महेंद्र पाण्‍डेय 95 प्रतिशत से अधिक टिकट भाजपा कार्यकार्ताओं को दिए जाएंगे

प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष जेपीएस राठौर, डॉ. राकेश त्रिवेदी, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश मंत्री गोविंद नारायाण शुक्‍ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्‍तव, प्रदेश प्रवक्‍ता मनीष शुक्‍ला, डॉ. चंद्रमोहन, राकेश त्रिपाठी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, प्रदेश सह संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव समेत अन्‍य पादधिकारी मौजूद रहें।