आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी में आज सुबह 1090 चौराहे से यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने साइकिल पर सवार होकर यातायात जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह से लेकर लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने हेलमेट लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता के संदेश दिए। रैली के समय भारी संख्या में पुलिसबल और ट्रैफिक पुलिस तैनात रहे। रैली लालबाग स्थित शर्मा टी स्टॉल पहुंचकर खत्म हुई।
यह भी पढें- के बाद पुलिस की बारी लखनऊ SSP ने की ‘नो हेलमेट नो इंट्री’ की तैयारी
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से फीडबैक लेते हुए कहा कि शाम को साइकिल से गश्त पर भी विचार करें। साथ ही यह भी कहा कि हम लोगों ने कोशिश है कि सीनियर और जूनियर अधिकारियों के बीच संवाद स्थापित हो। आपको याद होगा पिछली बार उनको ढ़ाबे में ले जाकर खाना साथ खाया। इस बार एडीजी जोन एसएसपी लखनऊ और उनकी टीम के साथ दस किलोमीटर की साइकिल यात्रा की है। मकसद था साथ मिलकर साइकिल चलाए, लेकिन हमने इसे हेलमेट से भी जोड़ा है।
यह भी पढें- ट्रैफिक नियम तोड़ने पर देना होगा डबल जुर्माना, वाहनों के नंबर बदलने समेत योगी की कैबिनेट में आठ प्रस्ताव पास
लखनऊ पुलिस हेलमेट पर जोर दे रही है। पुलिस कर्मियों का भी चालान हो रहा है। जिससे मैसेज दे रही है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। इससे आम जनता को संदेश जाएगा कि हम साइकिल में भी हेलमेट लगाए। वो समझे की हेलमेट पहनना जरुरी है और न पहनना कानून के खिलाफ भी है। इसी मकसद के साथ ये साइकिल यात्रा की गई है। इस मुहिम में लखनऊ के एडीजी जोन, एसएसपी, एएसपी, सीओ व एसएचओ से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया है