दो बम धमाकों से दहली सोमालिया की राजधानी, 11 की मौत, 25 घायल

मोगादीशू
धमाको से उठती लपटे।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में दो बम धमाके हुए हैं, जिसमें करीब 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस धमाके में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। हमलों की जिम्‍मेदारी अलकायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है।

यह भी पढें- बम धमाकों से काबुल में 40 की मौत, कई घायल

जनरल बशीर अब्दी मोहम्मद ने बताया कि पहला कार बम धमाका राष्ट्रपति भवन के नजदीक सुरक्षा चौकी पर हुआ जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। दूसरा कार बम धमाका हवाई अड्डे के नजदीक सुरक्षा चौकी पर हुआ, जिसमें चालक और उसके साथी की मौत हो गई।

क्या है अल-शबाब 

सोमालिया का आतंकी संगठन अल शबाब न सिर्फ अफ्रीका महाद्वीप बल्कि सारी दुनिया में दहशत का माना जाने लगा है। अल-शबाब सोमालिया के खूंखार, बेरहम आतंकियों का कुख्यात संगठन है, जो पिछले कुछ समय से लगातार मजबूत हो रहा है। बहुत बड़ी तादाद में विदेशों से लोग जाकर उसके साथ मिल गए हैं।

यह भी पढें- श्रीलंका धमाकों में मृतकों की संख्या हुई 290, 24 संदिग्‍ध गिरफ्तार

इससे पहले भी हुए हैं कई धमाके

साल 2018 में मोगादीशू में दो अलग-अलग कार बम धमाके हुए थे, जिसमें 45 लोगों की जान चली गई थी। इन हमलों में 20 लोग घायल भी हुए थे। साल 2017 में हुए धमाके में 500 लोगों की मौत हो गई थी। इस धमाके की भी जिम्मेदारी अल शबाब ने ही ली थी।

यह भी पढें- न्यूजीलैंड हमले का बदला था, श्रीलंका के सीरियल ब्लास्ट, ISIS ने ली जिम्मेदारी, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 320