आरयू संवाददाता,
लखनऊ। ट्रैफिक नियमों की अज्ञानता और लापरवाही के चलते होनी वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शनिवार को 1090 चौराहे से बाइक रैली निकली (वाल्कथॉन) गयी। रैली को परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान 1090 चौराहे पर शुभम सोती फाउंडेशन की ओर से अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें शहर के दस स्कूलों के छात्रों के अलावा एनसीसी कैडेट्स और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में भाग लेने वालों से इस दौरान सड़क सुरक्षा और नियमों पर सवाल भी पूछे गए, जिसका सही जवाब देने वालों को हेलमेट व अन्य चीजे बतौर गिफ्ट के तौर पर दी गयी। क्विज कांटेस्ट को आरजे प्रतीक मेहरा और भूप सिंह यादव ने संचालित किया। वहीं कार्यक्रम में आए हुए छात्रों व अन्य लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गयी। इस दौरान शुभम सोती फाउंडेशन की ओर से परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तीन दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल भी भेट की।
ट्रैफिक के इन पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित-
लखनऊ ट्रैफिक व्यवस्था में जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने वाले टीआइ जगमोहन सिंह बिष्ट, टीएसआइ विनोद सिंह, राजेश कुमार सिंह, जय हिंद विश्वकर्मा, एचसीपी तुलसी राम, बलराम सिंह, प्रमोद कुमार, ट्रैफिक कांस्टेबल संजय उदैनिया, राजेश गौतम और विनीत कुमार को आज कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सोती ने बताया की शुभम सोती फाउंडेशन सड़क सुरक्षा पर जागरूकता के लिए समय-समय पर अभियान चलती रहती है। जिसमें हर साल पांच जनवरी और 15 जुलाई को मुख्य कार्यक्रम आयोजित होते हैं। वहीं उपाध्यक्ष अनवारुल अब्बासी ने कहा कि आज के कार्यक्रम के बाद उनकी फाउंडेशन ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से कुछ नए अभियान भी शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम की अपील ट्रैफिक नियमों का करें पालन, मनमानी पर कड़ी कार्रवाई के लिए भी कहा
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे ट्रांसपोर्ट कमिश्नर गुरु प्रसाद, एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर गंगा फल व एके पांडेय, एसपीटी रवि शंकर निम, एआरटीओ एके सिंह, वीपी सिंह, श्रेयांश मंडलोई, रमा तिवरी, विक्रम सिंह, विवेक सहगल जोनल, सुमित मिश्रा, पंकज मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- Video: एशिया के सबसे बड़े पार्क के सामने तेज रफ्तार बाइक से ऐसा एक्सिडेंट देख कांपे लोग