आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। एक ओर आज राजधानी पुलिस बुधवार को पुराने लखनऊ में निकलने वाले जुलूसे मदहे सहाबा के लिए आज तैयारी कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ चौक के व्यस्त रहने वाले राजाबजार-सुभाष मार्ग पर बदमाशों ने बाइक टकराने के विवाद पर एक युवक की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर पुलिस को परेशानी में डाल दिया।
युवक को दो गोली मारने के बाद मोटरसाइकिल सवार बदमाश हवाई फॉयरिंग करते हुए घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित आगामीर डियोढ़ी पुलिस चौकी के सामने से भाग निकले। बेहद गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें- युवक ने मामूली विवाद पर चाय विक्रेता की चाकू से गोदकर की हत्या
वहीं बेहद संवेदनशील मौके पर दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद हंगामे की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कानून मंत्री बृजेश पाठक के अलावा कुछ ही देर में एसएसपी कलानिधि नैथानी, एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, एएसपी पूर्वी सर्वेश्र कुमार मिश्रा के अलावा अन्य अधिकारी व आधा दर्जन थानों की पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर और घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों काफी समझाने के बाद स्थिति संभाला।
दूसरी ओर घटना से मृतक के घरवालों में कोहराम मचा था। परिजन की तहरीर पर एक नामजद समेत दोनों लोगों के खिलाफ चौक कोतवाली में मुकदमा लिखा गया है। पुलिस के अधिकारियों ने शाम को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही तनाव व कल निकलने वाले जुलूस को देखते हुए मृतक व आरोपित के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
बताया जा रहा है कि वजीरगंज के जनता नगरी निवासी माशूक अली पांडेयगंज गल्ला मंडी में पल्लेदारी करते हैं। जबकि उनके पांच बेटों में सबसे छोटा अनस अली (18) कैसरबाग स्थित नानवेज की एक दुकान पर काम करता था।
यह भी पढ़ें- मामूली विवाद में युवक की बीच सड़क पीट-पीटकर हत्या
आज दोपहर अनस बाइक से मोहल्ले में ही रहने वाले अपने दोस्त शारिक के साथ बारावफात पर सजावट के लिए गुब्बारे लेने यहियागंज गया था। दोनों सजावट का सामान लेकर घर लौट रहे थे कि सुभाष मार्ग स्थित लक्ष्मी नारायण गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास मोटरसाइकिल दूसरे बाइक से टकरा गयी। जिसकों लेकर दूसरी बाइक पर बैठे दो युवकों से उनकी नोकझोंक हो गयी।
जिसके बाद बाइक चला रहा अनस कुछ ही आगे बढ़ा था कि पीछे से वापस आए उन्हीं युवक में एक ने अनस के सिर व चेहर पर गोली मार दी। व्यस्त मार्ग पर गोलियां चलने की आवाज से भगदड़ मच गयी। कुछ लोगों ने गोली चलाने वाले युवकों को पकड़ना चाहा, लेकिन बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए आगामीर पुलिस चौकी के सामने से भाग निकले। जिसके बाद शारिक ने पास में ही स्थित पुलिस चौकी पर जाकर घटना की जानकारी दी। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस की सहायता से अनस को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां उसकी कुछ देर बात मौत हो गयी।
प्रेम प्रसंग में पूर्व नियोजित हत्या की आशंका
बाइक टकराने के विवाद के साथ ही पुलिस ये भी मान रही है कि अनस की हत्या की पहले से ही बदमाशों ने प्लानिंग की होगी। वहीं परिजनों के अनुसार पाटानाला निवासी रिजवान से अनस का कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने रिजवान के अलावा एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि अब तक की छानबीन में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ता नजर आ रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, रिजवान के पकड़े जाने पर आगे की तस्वीर साफ होगी।
वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही घटना के खुलासे और आरोपित की गिरफ्तार के लिए छह टीमें लगायी गयीं हैं। जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।