युवक ने मामूली विवाद पर चाय विक्रेता की चाकू से गोदकर की हत्‍या

चाकू से गोदकर की हत्यां
इन्द्रपाल सिंह (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। चौक कोतवाली से कुछ सौ मीटर की दूरी पर बीती रात करीब 65 वर्षीय चाय विक्रेता की एक युवक ने चाकू मारकर हत्‍या कर दी। घटना के पीछे मामूली विवाद की बात सामने आ रही है। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही युवक से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े- चौक थाने के पास सराफा के यहां करोड़ों की डकैती, विरोध पर पिता-पुत्र को किया घायल

इंस्‍पेक्‍टर चौक के अनुसार दौलतगंज (ठाकुरगंज) निवासी इन्‍द्रपाल सिंह मेडीकल कॉलेज की ओपीडी से कुछ दूरी पर चाय की दुकान लगाते थे। रात करीब दो बजे लाटूश रोड निवासी रिक्‍शा चालक अमित कश्‍यप उनके यहां चाय पीने के लिए पहुंचा। तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा तो वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर अलग किया।

चाकू से गोदकर की हत्यां
हत्या के आरोप में पकड़ा गया युवक।

यह भी पढ़े- DGP ने पद संभालते ही कहा, गुंडई बरदाश्‍त नहीं, सौ प्रतिशत दर्ज होगी FIR

कुछ ही देर बाद अमित दोबार दुकान पर पहुंचा। इन्‍द्रपाल कुछ समझ पाते इससे पहले ही पास की दूसरी दुकान से चाकू उठाकर अमित ने उनके सीने माथे समेत अन्‍य जगाहों पर ताबड़तोड़ वार कर उन्‍हें मौत के घाट उतार दिया।

तड़पता रहा वृद्ध किसी ने नहीं पहुंचाया अस्‍पताल

इन्‍द्रपाल सिंह के बेटे लवकुश ने बताया कि चाकू लगने के बाद उसके पिता काफी देर तक सड़क पर गिरकर तड़पते रहे, लेकिन वहां दुकान लगाने वाले अन्‍य लोगों ने उन्‍हें समय पर अस्‍पताल भी नहीं पहुंचाया। बेटे ने कहा कि अगर समय रहते उसके पिता को अस्‍पताल पहुंचाया गया होतो तो हो सकता था कि उनकी जान बच जाती।

यह भी पढ़े- वीडियों में देखें तीन मिनट में थाने के पास कैसे पड़ी 13 करोड़ की डकैती

बेटे ने युवक को उकसा कर हत्‍या कराए जाने का जताया संदेह

लवकुश ने संदेह जताया है कि उसके पिता की हत्‍या किसी ने युवक को उकसा कर कराई है। उसके पिता करीब 40 सालों से घटनास्‍थल के पास ही दुकान लगा रहे थे। कुछ लोग उनसे ईष्‍या भी रखते थे। लवकुश ने यह भी आरोप लगाया कि घटना करीब दो बजे हुई उसके बाद लोगों ने उन लोगो को सूचना चार बजे के बाद दी।

युवक नशेड़ी टाइप का है, उसने बुजुर्ग की हत्‍या क्‍यों कि इस बारे में उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।  एसपी पश्चिम जय प्रकाश