जनता के बाद पुलिस की बारी लखनऊ SSP ने की ‘नो हेलमेट नो इंट्री’ की तैयारी

नो हेलमेट नो इंट्री
जनता को हेलमेट पहनाते एसएसपी लखनऊ। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में लोगों की जान बचाने के लिए ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ का अभियान चलाकर सुर्खिया बंटोरने वाले एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक बार फिर एक सराहनीय पहल की है। एसएसपी की मंशा पूरी हुई तो आपकों सड़कों पर बिना हेलमेट कें फर्राटा भरते हुए बाइकसवार पुलिसकर्मी नजर नहीं आएंगे।

ये सुनकर आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन बात यही सच है, क्‍योंकि अब आपके साथ ही पुलिसकर्मियों का भी चेकिंग कर रही पुलिस चालान काटेगी। इतना ही नहीं आपको तो अपने ऑफिस में बिना हेलमेट के प्रवेश मिल जाता होगा, लेकिन अब पुलिसकर्मी अपने कार्यलय में भी बिना हेलमेट के नहीं प्रवेश कर पाएंगे। इसके लिए स्‍पेशली एसएसपी ने ‘नो हेलमेट नो इंट्री’ की तर्ज पर अभियान शुरू किया है।

यह भी पढ़ें- अब गोपनीयता के साथ महिलाओं की समस्‍या का होगा निस्‍तारण, DGP ने राजधानी में किया महिला सम्‍मान कक्ष का उद्धाटन

इस अनूठी पहल के बारे में जानकारी देते हुए आज एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कई बार वर्दीधारी बिना हेलमेट के सड़कों पर दिखाई दे रहें, इसपर अंकुश लगाने के साथ ही जनता को एक मैसेज देने के लिए अब पुलिस कार्यालयों में बिना हेलमेट के पुलिसकर्मियों को इंट्री नहीं मिलेगी। ऐसा करने पर शुरूआती दौर में चेतावनी दी जाएगी, लेकिन उसके बाद भी पुलिसकर्मी नहीं माने तो चालान के साथ-साथ उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

जनता में जाएगा अच्‍छा मैसेज

एसएसपी ने कहा कि कई बार ये देखा जाता है कि जनता पुलिसकर्मियों के हेलमेट नहीं पहनने पर चालान कटवाने के साथ ही हेलमेट पहनने में भी गुरेज करती है, लेकिन जब पुलिसवालों का ही चालान होने लगेगा तो जनता को भेदभाव वाली बात नहीं लगेगी। इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि और बड़ी संख्‍या में जनता न सिर्फ हेलमेट पहनेगी बल्कि ऐसा नहीं करने पर उसे चालान कटवाने में भी कोई दोहरी नीति नहीं नजर आएगी।

‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’ अभियान के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें- बिना हेलमेट कल से नहीं मिलेगा पेट्रोल, पुलिस भी करेगी निगरानी, पहली बार किसी SSP ने उठाया ठोस कदम