पटना: SCST एक्ट के खिलाफ व गरीबों को आरक्षण की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, दर्जनों घायल

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच

आरयू वेब टीम।

एसएसी-एसटी एक्ट के नाम विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को इस एक्‍ट खिलाफ पटना में एक बार फिर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले सवर्ण सेना सड़क पर उतरी।

सीएम आवास की ओर बढ़ रही इस सेना को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें दर्जनों लोगों को चोंटें आयीं हैं। साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों और पत्रकारों को भी चोटें आयी हैं।

यह भी पढ़ें- SC-ST एक्‍ट के विरोध में सवर्णों का भारत बंद, बिहार में आगजनी-ट्रेनें रोकी, कई जिलों में धारा-144 लागू

प्रदर्शनकारियों का ये भी कहना था कि छह सितंबर को भारत बंद के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को अविलंब रिहा किया जाये। कई जिलों में महिलाओं पर हुई बर्बर्तापूर्ण कार्रवाई करने वालों पर सरकार कार्रवाई करे। साथ ही सवर्ण सेना ने सरकार से मांग की है कि गरीब सवर्णों को आरक्षण दिया जाये, ताकि उनके साथ न्‍याय हो और उन्हें भी आगे बढ़ने का मौका मिले।

यह भी पढ़ें- SCST Act: सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

बताया ज रहा है कि भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के बैनर तले सवर्ण सेना एसएसी-एसटी एक्ट के खिलाफ शुक्रवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रही थी। सवर्ण सेना के कार्यकर्ता गांधी मैदान में जुटने के बाद यहां से वह सीएम आवास का घेराव करने के लिए हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे थे।

यह भी पढ़ें- SCST: भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा, MP में पांच समेत देशभर में दस लोगों की मौत

तभी मौर्यालोक के पास पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्‍हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्‍का-मुक्‍की होने लगी। जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया।

यह भी पढ़ें- मराठा आरक्षण को लेकर मुंबई में दूसरे दिन भी हिंसक प्रदर्शन, बसों पर हमला, भारी पुलिस बल तैनात