किसान-मजदूरों के खिलाफ भाजपा सरकार के कुचक्रों का महापंचायत में रालोद करेगी पर्दाफाश: सुरेंद्र त्रिवेदी

महापंचायत में पर्दाफाश
सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी। (प्रदेश प्रवक्ता, रालोद)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। मोदी व योगी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर शनिवार को राष्‍ट्रीय लोकदल ने हमला बोलते हुए कहा है कि महापंचायत में भाजपा सरकारों की दमनकारी नीतियों के साथ-साथ किसान और मजदूर की आवाज को दबाने वाले कुचक्रों का रालोद पर्दाफाश करेगी।

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी ने बताया कि रालोद द्वारा घोषित “लोकतंत्र बचाओ” अभियान का सिलसिला चलता रहेगा और इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के बाद 12 अक्टूबर को मथुरा के बालाजीपुरम में लोकतंत्र बचाओं महापंचायत का आयोजन किया गया है, जिसके मुख्य अतिथि रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी होंगे। भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के साथ-साथ किसान और मजदूर की आवाज को दबाने वाले कुचक्रों का इन महापंचायतों में रालोद पर्दाफाश करेगी।

शनिवार को एक बयान में सुरेंद्र त्रिवेदी ने मीडिया को यह भी बताया कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकारों ने किसान और मजदूर विरोधी नीतियों के द्वारा यह सिद्ध कर दिया है कि पूरी यूपी पर केवल पूजीपति और उद्योगपति ही काबिज रहेंगे, लेकिन रालोद हर मोड़ पर इनकी कारगुजारियों को उजागर करता रहेगा और किसान और मजदूर को इनके कुचक्र से बचाने का भरसक प्रयास करेगा।

यह भी पढ़ें- पीड़िता परिवार का हाल जानने हाथरस पहुंचे जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज, रालोद उपाध्‍यक्ष ने कहा, जितना चलाओगे लाठी, उतना ही मजबूत होगा निश्‍चय

प्रदेश प्रवक्‍ता ने हमला जारी रखते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने किसान विरोधी अधिनियम पारित करके पूंजीपतियों और बिचैलियों का रास्ता खोल दिया जबकि किसानों, आढ़तियों और मंडियों की दशा पर प्रश्‍न चिन्ह लगा दिया है।

सुरेंद्र त्रिवेदी ने आगे कहा कि इसी तरह योगी सरकार ने भी अपनी मजदूर विरोधी नीतियों के कारण ही प्रदेश में बंद पड़ी मिलों और कारखानों को चालू न करके उन्हें बेचने का मन बना लिया है। दोनों ही सरकारों की नतियां किसान और मजदूर विरोधी हैं।

यह भी पढ़ें- रालोद उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भड़के अखिलेश व प्रियंका ने कहीं ये बातें

रालोद प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा कि यूपी का किसान और मजदूर वर्ग हतप्रभ है कि भाजपा सरकार ने झूठे प्रलोभन देकर किसानों और मजदूरों के वोट लेकर बहुमत की सरकार बनाई और इस सरकार की समस्त कार्यप्रणाली उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के हित साधने वाली है तथा किसानों और मजदूरों को झूठे आश्‍वासन का लॉलीपॉप थमाकर उनकी पीठ में छुरा घोंपने का काम कर रही, लेकिन रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने यह संकल्प लिया है कि भाजपा के किसी भी किसान और मजदूर विरोधी मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे तथा किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए स्वयं को दाव पर लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।