बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ रालोद में शामिल होकर बोले BSP के पूर्व विधायक, चौधरी चरण सिंह की नीतियों से ही हो सकता है किसानों का भला

कालीचरन सुमन
रालोद में आए नए सदस्यों के साथ प्रदेश अध्यक्ष व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने दूसरे दलों के नेताओं को अपना पाले में करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को बसपा के पूर्व विधायक कालीचरन सुमन को राष्‍ट्रीय लोकदल के नेताओं ने रालोद में शामिल कर लिया।

आगरा की ग्रामीण विधानसभा सीट से बसपा विधायक रहे कालीचरन के साथ ही बड़ी संख्‍या में उनके समर्थकों ने भी रालोद की सदस्‍यता आज ग्रहण की। रालोद के प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. मसूद अहमद व राष्‍ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कालीचरन सुमन को पार्टी की सदस्‍यता दिलाई।

रालोद में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा की दमनकारी नीतियों से प्रदेश की जनता परेशान हो चुकी है और राष्ट्रीय लोकदल ही इस जनविरोधी, किसान विरोधी, गांव विरोधी तथा तानाशाही सरकार को सत्‍ता से बेदखल करने में सक्षम है। साथ ही दावा किया कि किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की नीतियों से ही देश के गरीबों, किसानों तथा मजदूरों का भला किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- पीड़िता परिवार का हाल जानने हाथरस पहुंचे जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज, रालोद उपाध्‍यक्ष ने कहा, जितना चलाओगे लाठी, उतना ही मजबूत होगा निश्‍चय

रालोद प्रवक्‍ता सुरेंद्र नाथ त्रिवेदी ने बताया कि आज पूर्व विधायक के अलावा उनके अनेक समर्थकों ने भी रालोद की सदस्‍यता ली। इनमें प्रमुख रूप से प्रधान बाबूलाल, कल्याण सिंह चाहर मुरारीलाल कुशवाहा, मोहर सिंह, जेपी प्रधान, रामकिशन सिंह, हरिप्रसाद, बाबूलाल फौजदार आदि प्रधानगण के अलावा भारत सिंह एवं टिंकू धरमेश क्षेत्र पंचायत तथा बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा कोषाध्यक्ष प्रेमवीर राणा, महाराज सिंह वर्मा महासचिव, चरन सिंह वर्मा, खेतपाल यादव, मनोज यादव, पूर्व जिला प्रभारी एवं संयोजक बसपा, मनीष कुमार, अरूण कुमार, संतोष कुमार, सुरेश चंद्र, पंडित रवि शर्मा पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बसपा, धमेंद्र सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्‍व गुरु महासभा आदि प्रमुख थे।

अपनी पार्टी में नए सदस्‍यों का स्‍वागत करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष मसूद अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल में सभी की भावनाओं का सम्मान होगा और सभी लोग मिलकर राष्ट्रीय लोकदल परिवार में मिलाकर काम करेंगे। वहीं अनिल दुबे ने कहा कि कालीचरन सुमन के आने से रालोद को मजबूती मिलेगी।

सदस्‍यता ग्रहण समारोह के मौके पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता अनुपम मिश्रा, प्रदेश प्रवक्‍ता सुरेंद्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्रा समेत रालोद के अन्‍य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहें।