तालिबानी हुकूमत के बाद भूकंप के झटके से कांपा अफगानिस्तान

भूकंप के झटके अफगानिस्तान
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्‍जे के बीच अफगानियों को भूकंप ने दहशत में डाल दिया है। गुरुवार को अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार 11 बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से बताया गया है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई।

प्राप्त जानकरी के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के बजारक के 38 किमी उत्तर पूर्व में था, हांलाकि भूकंप से जानमाल के किसी नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में दो दिन में दो बार भूकंप आ चुका है। आज से दो दिन पहले मंगलवार सुबह भी देश में भूकंप के झटके आए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, मंगलवार सुबह 6.08 बजे अफगानिस्तान के फैजाबाद से 83 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

यह भी पढ़ें- बाइडेन ने ठहराया अफगानिस्तान की स्थिति के लिए उसके नेता को जिम्मेदार, तालिबान को दी चेतावनी, नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी कहीं ये बातें

मालूम हो कि अफगानिस्तान इन दिनों भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है। अमेरिकी फौजों की वापसी और राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भाग जाने के बाद तालिबान देश की सत्ता पर कब्जा कर चुके हैं। जिसके बाद देश में भारी अराजकत की स्थिति है और लोगों में खौफ है, हांलाकि तालिबान से जिस बर्बरता की लोग उम्‍मीद जता रहे थे, वह अभी देखने को नहीं मिली है, इसके उलट उसने प्रेसवार्ता कर जरुर दुनिया को हैरत में डाल दिया है। वहीं इन सबके बीच दो दिन में दो बार आए भूकंप ने लोगों की चिंताएं और बढ़ी दी हैं।