मानसून सत्र में बोले CM योगी, “एक करोड़ नौजवानों को देंगे टैबलेट-मोबाइल, अब यूपी के युवाओं के सामने नहीं आएगी मुंह छिपाने की नौबत, विपक्ष पर भी साधा निशाना”

एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट
सदन में अपनी बात रखते यूपी के मुख्यमंत्री। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा के मानसूत्र सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए घोषणा की कि एक हजार योग्य युवाओं को लैपटॉप व टैब देने के साथ ही तीन प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को भत्‍ता देंगे। साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट व स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस योजना से स्नातक, परास्नातक, तकनीकी और डिप्लोमा के नौजवानों को जोड़ा जाएगा।

योगी ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा से देश नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ता है। हमने युवाओं को रोजगार व नौकरी दी हैं। उनके स्वावलंबन के लिए प्रदेश का परसेप्शन अच्छा किया है। अब प्रदेश का युवा कहीं भी जाएगा उसे मुंह छिपाने की नौबत नहीं वह गर्व से कहेगा कि हम उत्तर प्रदेश से हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों व पेंशनर को एक जुलाई से 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। साथ ही अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

माफियाओं से जब्‍त जमीन पर गरीब और दलितों के लिए मकान बनवाएगी सरकार

उन्‍होंने विधानसभा में कहा कि हम माफियाओं को सिर पर ढोते नहीं चलते। सरकार ने उनकी 1500 करोड़ रुपए की सम्‍पत्तियां जब्‍त कर ली हैं। गरीबों को लूटकर सम्‍पत्ति बनाने वालों के यहां बुल्‍डोजर चल रहे हैं। सरकार माफियाओं से जब्‍त जमीन पर गरीबों और दलितों के लिए मकान बनवाएगी।

यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अफसर अमिताभ ठाकुर ने CM योगी के खिलाफ फूंका सीधा बिगुल, बोले, इनके खिलाफ लड़ूगा विधानसभा चुनाव, चाहे जहां से लड़े

इस दौरान योगी ने प्रदेश के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि यूपी सरकार का बजट पिछले पांच साल में दोगुना हो गया है। 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में ढाई लाख का बजट ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता था। यही कारण था कि प्रदेश अर्थव्यवस्था में पिछड़ा हुआ था, लेकिन अब यूपी निवेश के लिए सबसे अच्छे प्रदेशों में शामिल है।

साथ ही योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ब्रज, काशी व अयोध्या क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। पहले भगवान राम, कृष्ण और महादेव का नाम लेना सांप्रदायिक माना जाता था पर अब खुद को रामभक्‍त साबित करने की होड़ लगी हुई है। यह हमारी जीत है। पहले भी कुंभ का भव्य आयोजन हो सकता था पर सरकारें डरती थीं कि कुंभ के लिए कुछ कर देंगे तो टोपी लगाकर मुबारक बात नहीं दे पाएंगे।

यह भी पढ़ें- सीएम की चेतावनी पर बोलीं प्रियंका, आवाज उठाने वाले को धमकाना घोर अपराध, जिस प्रॉपर्टी पर योगी जी बैठे, जनता कर सकती है जब्त

वहीं योगी ने प्रदेश में सर्वाधिक बेरोजगारी के विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हमारी सरकार में साढ़े चार लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गई हैं। अकेले शिक्षा विभाग में माध्यमिक, उच्च व तकनीकी शिक्षा में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती की गई है।