कोरोना से बचाव के लिए प्रमुख सचिव चिकित्‍सा कि यूपी की जनता को सलाह, भीड़ वाले स्‍थान पर जानें से बचें

भीड़ वाले स्‍थान
दिवाली की खरीददारी के लिए अमीनाबाद में उमड़ी भीड़। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में कमी आ रही है, हालांकि बदलते मौसम, बढ़ते प्रदूषण के बीच दिवाली के इस सीजन में खास सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है। रविवार को यूपी के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अलोक कुमार ने भी इस बारे में यूपी की जनता को सलाह देते हुए कहा है कि त्‍योहारों के इस सीजन में भीड़ वाले स्‍थान पर जाने से लोग परहेज करें।

साथ ही आलोक कुमार ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि त्योहारों के मौसम को देखते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अनावश्यक जाने से बचने के साथ-साथ लोग नियमित रूप से साबुन व पानी से हाथ  धोएं तथा मास्क का प्रयोग करते हुए सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें।

24 घंटों में मिले 1401 नए संक्रमित 

प्रमुख सचिव के अनुसार यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1401 नए संक्रमित मिलें हैं। वहीं आज आरटीपीसीआर के माध्यम से 46,601, ट्रूनेट मशीन द्वारा 1023 तथा ऐन्टिजन टेस्टिंग के माध्यम से 34,348 सैंपल की  जांच की गयी, जबकि यूपी में वर्तमान में कोरोना के 22,967 एक्टिव मामले हैं, जबकि अब तक कुल 4,80,965 मरीज कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्‍या 88 लाख के पार, 24 घंटों में मिलें 41 हजार नए मामले, 447 की मौत

आलोक कुमार ने बताया कि जितने कोरोना के केस है, उनमें 0-20 आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 13.63, 21-40 वर्ष के आयु वर्ग का प्रतिशत 47.26, 41-60 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों का प्रतिशत 29.18 तथा 60 वर्ष से ऊपर के लोगों का प्रतिशत 9.93 है।