देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्‍या 88 लाख के पार, 24 घंटों में मिलें 41 हजार नए मामले, 447 की मौत

88 लाख
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना मरीजों के नए मामलों की संख्‍या में गिरावट आयी है, लेकिन कुल संक्रमितों की संख्‍या लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। इसी क्रम में रविवार को देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्‍या 88 लाख के पार जा पहुंची है, जबकि जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी एक लाख 30 हजार के करीब पहुंच गया है।

रविवार को केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 41,100 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब देश में कोविड के कुल मरीजों की संख्‍या बढ़कर 88,14,579 हो गयी है। वहीं बीते 24 घंटों में ही 447 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है, जिसके चलते भारत में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 1,29,635 तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह की कोरोना से मौत

दूसरी ओर सरकारी आंकड़ो के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में 42,156  लोगों के ठीक होने पर 1,503 सक्रिय मरीजों की संख्‍या में आज कमी आयी है इसके बाद कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 4,79,216 हो गए हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 82,05,728 मरीज ठीक हो चुके हैं।

12,48,36,819 सैंपल किए जा चुके टेस्ट

वहीं रविवार को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार अब तक देश में 12,48,36,819 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 8,05,589 सैंपल की जांच कल की गयी थी।

यह भी पढ़ें- HC की केजरीवाल सरकार को फटकार, कहा दिल्ली में कोरोना कंट्रोल से बाहर, लेकिन दी जा रही ढील