लखनऊ में कोरोना से मरीज की मौत

केजीएमयू

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह केजीएमयू के आइसीयू में भर्ती 55 वर्षीय मरीज की कोरोना से मौत हो गई। मरीज मधुमेह और उच्च रक्तचाप से ग्रसित था जिसकी वजह से वो रेस्पीरेट्री फेलीयर में चला गया था।

मिली जानकारी के अनुसार राजाजीपुरम निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति में शनिवार को कोरोना की पुष्टि हुई। ऐसे में उन्हें केजीएमयू में भर्ती कराया गया। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक मरीज को डायबिटीज, हृदय रोग की समस्या थी। ऐसे में वायरस हमलावर होता गया। सांस लेने में दुश्वारी होने लगी। डॉक्टरों ने मरीज को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया। मगर, फेफड़े ने काम करना पूरी तरह बंद कर दिया। रविवार सुबह आठ के दस मिनट पर मरीज की मौत हो गई। ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल के तहत परिवारजनों को शव सौंप दिया गया। क्षेत्र को कंटेनमेंट भी घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में कोरोना का कहर एक दिन में तीन की मौत, 73 नए संक्रमित भी मिलें, UP में कुल मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार

वहीं लखनऊ में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो चुकी है। इसके अलावा हरदोई में रविवार सुबह आई रिपोर्ट में आठ और लोग पॉजिटिव निकले हैं। वहीं, बाराबंकी में शनिवार देर रात रिपोर्ट में 22 लोग संक्रमित पाए गए। लखीमपुर खीरी जिले में तीन प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, सीतापुर में शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में एक युवक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शनिवार को शहर में 22 नए मरीज मिले हैं। इसमें पांच मरीज 112 हेल्पलाइन के हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी: टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में लखनऊ समेत 43 जिलों में मिलें 323 नए संक्रमित, अब तक 123 की मौत