कोरोना आंकड़ों में हो रही गड़बड़ी पर CM योगी ने जताई नाराजगी, सही जानकारी फीड न करने पर मेडिकल कॉलेज व CMS होंगे जवाबदेह

रियलिटी चेक

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के आंकड़ों में आ रहे विरोधाभास पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई है। कोरोना मरीजों के आंकड़ों के साथ-साथ मरीजों के मौत की संख्या की सही फीडिंग न होने पर मुख्यमंत्री ने अब सख्ती दिखाते हुए जवाबदेही भी तय कर दी है। अब ऑनलाइन पोर्टल में कोरोना से संबंधित सही जानकारी फीड न करने पर मेडिकल कॉलेज, सीएमएस और अन्य जिम्मेदार जवाबदेह होंगे।

इस संबंध मे मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से पत्र जारी कर कहा गया है कि बीते कुछ दिनों में ये लगातार देखा गया है कि कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के मृत्यु संबंधित आंकड़े और वास्तविक आंकड़ों में विरोधाभास होता है। पत्र में ये भी कहा गया है कि 17 जून को प्रस्तुत की गई सूचना के अनुसार, 16 जून को कोविड से संक्रमित 30 मरीजों की मृत्यु हुई है, जबकि वास्तविक रूप से यह संख्या काफी कम थी।

यह भी पढ़ें- अधिकारियों को CM योगी का निर्देश, जून के अंत तक कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या कि जाए डेढ़ लाख, रेंडम टेस्टिंग भी कराएं

मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जताते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मृत्यु से संबंधित वास्तिवक आंकड़े ही पोर्टल पर फीड किए जाएं और उसी के अनुसार सूचना प्रस्तुत की जाए।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष का बड़ा आरोप, कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा छिपा रही योगी सरकार

वहीं पूर्व में घटित मृत्यु के प्रकरणों में यदि फीडिंग अबतक नहीं की गई है, तो उसे अगले 24 घंटे में पूरा कर लिया जाए, समय से फीडिंग न करने पर जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए। इस  दौरान मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्तर से ही मरीज के गृह जनपद की सही जानकारी फीड किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें- बोले CM योगी, अनलॉक का अर्थ अनुशासन, नियम तोड़ने वालों पर करें सख्‍त कार्रवाई, नोएडा समेत छह जिलों का खास ध्‍यान रखने का भी दिया निर्देश