कानपुर में मासूम की हत्‍या पर डिप्‍टी CM सख्‍त, दोषियों के खिलाफ दिए कठोरतम कार्रवाई के निर्देश

श्रमिकों को हुनरमंद
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कानपुर जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदरस गांव में दीपावली की रात छह साल की बच्‍ची की दिल को दहला देने वाली हत्‍या का उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संज्ञान लिया है। साथ ही डिप्‍टी सीएम ने घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का निर्देश दिया है।

यूपी के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि, ‘कानपुर में छह साल की मासूम की निर्ममता से हत्‍या हृदय विदारक है। एक-एक दोषी का पता करके कठोरतम कानूनी कार्रवाई बिना देर किए सुनिश्चित की जाए।’ साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि ‘ऐसा जघन्‍य अपराध करने वाले मनुष्‍य नहीं हिंसक पशु जैसे हैं।’

बता दें कि कानपुर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के भदरस गांव के रहने वाले एक परिवार में शनिवार को दीपावली की पूजा की तैयारी चल रही थी कि उनकी छह वर्ष की बेटी लापता हो गई। जब परिवार को बेटी नहीं मिली तो उसकी खोजबीन शुरू की गई और इसके लिए मंदिर और मस्जिदों से भी अपील की गई, लेकिन सभी प्रयास निरर्थक साबित हुए।

वहीं आज सुबह एक खेत में ग्रामीणों ने बच्‍ची का शव देखा तो इसकी सूचना परिवार व पुलिस को दी। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि लड़की के शरीर पर लगे चोट के निशान से पता चलता है कि उसकी हत्‍या धारदार हथियार से की गई है। हत्‍या के पीछे नरबलि की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में घर से खेलने निकली बच्‍ची की निर्मम हत्‍या, लाश की हालत देख दहले लोग, नरबलि की आशंका

इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक डॉक्‍टर प्रीतिंदर सिंह ने रविवार को बताया, ‘इस मामले में तीन संदिग्‍धों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए संदिग्‍धों से पूछताछ चल रही है और सच्‍चाई का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। ‘उन्होंने कहा कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें- रेलवे अफसर की नाबालिग बेटी ने ही CM आवास के पास मां व भाई की गोली मारकर की थी हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा