बॉलीवुड एक्‍टर व भाजपा सांसद सनी देओल को भी हुआ कोरोना

सनी देओल को कोरोना

आरयू वेब टीम। बॉलीवुड एक्टर और भाजपा के गुरदासपुर सांसद सनी देओल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी सनी देओल ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। साथ ही सपंर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने के लिए कहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने भी सनी देओल के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।

सनी देओल ने बुधवार को अपने कोरोना संक्रमित होने के जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा कि, “मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे सपंर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।”

सनी के अलावा हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि सनी देओल पिछले कुछ दिनों से कुल्लू जिले में रह रहे थे। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सांसद और उनके दोस्त मुंबई रवाना होने की सोच रहे थे, लेकिन कोविड-19 जांच रिपोर्ट में वो संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढें- बॉलीवुड एक्‍टर अर्जुन कपूर को भी हुआ कोरोना, खुद को घर में ही किया आइसोलेट

बता दें कि अपने कंधे की सर्जरी के बाद आराम के लिए सनी देओल कुल्लू आए थे। इस दौरान उनके घरवाले भी उनके साथ आए थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही उनकी फैमली वापस लौट गई, लेकिन अब कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब सनी को कुछ दिन यहीं रहना पड़ेगा।

हाल ही में सनी देओल ने अपनी फिल्म ‘अपने’ के सीक्वल का ऐलान किया है। सनी देओल ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बाबाजी के आशीर्वाद और आपके प्यार की वजह से आज हम वापस एक साथ नजर आएंगे। खुशनसीब हूं कि पापा, भाई और बेटे के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। ‘अपने 2’ दिवाली 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

यह भी पढें- महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम को हुआ कोरोना, ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती