महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम को हुआ कोरोना, ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती

महाराष्‍ट्र के डिप्‍टी सीएम
उपमुख्यमंत्री अजित पवार,फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया है। कोरोना होने की जानकारी खुद डिप्‍टी सीएम ने दी।

अजित पवार ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि, मेरा कोरोना परीक्षण पॉजिटिव है, हालांकि मैं अच्छे स्वास्थ्य में हूं। एहतियात के तौर पर डॉक्टर की सलाह पर ब्रीच कैंडी को अस्पताल में भर्ती हूं। साथ ही कहा कि राज्य के नागरिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध किया जाता है, चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अच्छे स्वास्थ्य में हूं और थोड़े समय के आराम के बाद मैं जल्द ही आपके साथ काम करूंगा।

यह भी पढ़ें- बिहार के उपमुख्‍यमंत्री को भी हुआ कोरोना, एम्‍स में भर्ती

भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं। वहां अबतक 16,45,020 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 43,264 ने जान गंवाई वहीं 14,60,755 लोग ठीक हुए। फिलहाल महाराष्ट्र में 1,40,486 एक्टिव मरीज हैं।

भारत की बात करें तो कुल केस 79,09,624 हो चुके हैं। इसमें से 6,54,472 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं। जबकि 71,34,769 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वहीं 1,19,043 ने वायरस की वजह से जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें- अब बिहार के BJP प्रभारी देवेंद्र फडणवीस पाए गए कोरोना पॉजिटिव