लोहा व्‍यापारी के अपहरण पर बोलीं प्रियंका, सरकार के लोग चुनावी सभाओं में कर रहें कोरी भाषणबाजी, जनता में दहशत

प्रियंका गांधी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बागपत जिले के लोहा व्‍यापारी के अपहरण को लेकर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका ने गांधी सोमवार को एक बार फिर कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने आज कहा है कि सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी करते हैं, जबकि यूपी में कोई भी सुरक्षित नहीं है और जनता में भय व्याप्त है।

आज बागपत में लोहा व्‍यापारी के अपहरण के बाद कांग्रेस महासचिव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया आकाउंट के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘बागपत में सोमवार सुबह एक लोहा व्यापारी का अपहरण हो गया। यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं। बच्चे सुरक्षित नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलीं प्रियंका, कब तक युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी सरकार, उन्‍हें भाषण नहीं, नौकरी चाहिए

साथ ही प्रियंका ने सीएम योगी व यूपी के अन्‍य भाजपा नेताओं को बिहार व अन्‍य जगाहों पर स्‍टार प्रचारक बनाए जाने की ओर इशारा करते हुए कहा है कि सरकार के लोग चुनावी सभाओं में जाकर कोरी भाषणबाजी करते हैं। जनता में भय व्याप्त है।’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत शहर में सोमवार को दिन निकलते ही बदमाशों ने लोहा व्यापारी का उस समय अपहरण कर लिया जब वह घर से दुकान जा रहा था। बदमाशों ने फोन कर व्यापारी के स्वजन से एक करोड़ की फिरौती मांगी है। अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए।

एसपी अभिषेक सिंह व एएसपी मनीष कुमार मिश्र व्यापारी के घर पहुंचे और व्‍यापारी के परिजनों से घटना की जानकारी ली। इस बीच आइजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने भी पीड़ितों से बातचीत की।

यह भी पढ़ें- लैब असिस्टेंट की हत्या पर बोलीं प्रियंका, गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी कानून-व्यवस्था